विज्ञापन

Jaipur Accident: गाड़ियों में फंसे शव, चकनाचूर वाहन, हर तरफ खून ही खून... जयपुर में डंपर के तांडव की खौफनाक तस्वीरें

शराब के नशे में धुत डंपर चालक ने करीब 17 वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक अन्य ट्रेलर से टकराकर रुक गया. तेज रफ्तार इस डंपर की चपेट में कुल 23 लोग आए, जिनमें से 10 लोगों की ऑन स्पॉट मौत हो गई.

Jaipur Accident: गाड़ियों में फंसे शव, चकनाचूर वाहन, हर तरफ खून ही खून... जयपुर में डंपर के तांडव की खौफनाक तस्वीरें
जयपुर के हरमाड़ा इलाके में डंपर से कुचलकर अब तक 14 लोगों की मौत

Rajasthan News: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में जिस तरह से तेज रफ्तार डंपर ने तबाही मचाई है. उसमें अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. हादसा इतना भीषण था कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 गंभीर घायलों ने SMS अस्पताल और एक घायल ने CKS अस्पताल में दम तोड़ दिया. कार में फंसे शव और सड़कों पर बिछी लाशें हादसे की भयावहता को बयां कर रही हैं. इस हादसे के शिकार लोगों में कोई खाटूश्याम बाबा के दर्शन कर लौट रहा था तो कोई अपने रिश्तेदार को छोड़ने गया था. फिलहाल आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रास्ते में आने वालों वाहनों को मारी टक्कर

जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि डंपर रोड नंबर 14 से लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर तेज गति से जा रहा था और रास्ते में आने वाले वाहनों को टक्कर मारता चला गया. घायलों का SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और कांवटिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और कई की हालत गंभीर है. 

Latest and Breaking News on NDTV

भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, यह भीषण टक्कर लोहा मंडी के पास हुई, जब शराब के नशे में धुत डंपर चालक ने करीब 17 वाहनों को टक्कर मारी और फिर एक अन्य ट्रेलर से टकराकर रुक गया. दम है तो पास कर, वर्ना बर्दाश्त कर लिखे डंपर की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सड़क पर इधर-उधर पड़े थे शव

हादसा इतना भयावह था कि डंपर की चपेट में आने वाले लोगों के शव सड़क पर ईधर-उधर पड़े थे. कई मोटरसाइकिल डंपर के पहियों के नीचे आकर कुचल गईं. अनेक कारें भी चकनाचूर हुईं. स्थानीय दुकानदार महेश शर्मा ने बताया कि हमने लोगों को क्षतिग्रस्त कारों से एक के बाद एक शव निकालते देखा. कुछ अंदर फंसे हुए थे, कुछ सड़क पर पड़े थे. चारों ओर अफरा-तफरी, चीख-पुकार और खून ही खून था. 

Latest and Breaking News on NDTV

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव पचार के अनुसार, डम्पर चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया.  फिर उसने डंपर को और तेज रफ्तार से चलाया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों और बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाद में दिल्ली-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक ट्रेलर ट्रक और एक कार से टकराने के बाद वह रुक गया.

डंपर की चपेट में आए कुल 23 लोग

तेज रफ्तार इस डंपर की चपेट में कुल 23 लोग आए, जिनमें से 10 लोगों की ऑन स्पॉट मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चूंकि आरोपी चालक खुद घायल है. मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे में शामिल डंपर अलंकार कंस्ट्रक्शन, एफ-2 बालाजी टावर का है. डंपर चालक विराटनगर निवासी कल्याण मीणा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

100 की स्पीड में था डंपर

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में डंपर को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ़्तार से दौड़ते हुए वाहनों को टक्कर मारते और मोटरसाइकिल सवारों को कुचलते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ितों में आगरा के एक परिवार के सदस्य- नानजी भाई, उनके भाई, दो महिलाएं और एक बच्चा - शामिल हैं, जो खाटूश्यामजी से पूजा-अर्चना करके लौट रहे थे.

नानजी भाई ने कहा, "हमारी कार सड़क किनारे खड़ी थी तभी डंपर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं." मृतक महेंद्र (38) के रिश्तेदार राकेश ने बताया कि उनके बड़े भाई की दो बेटियां वर्षा (19) और भानु (5) अपने चाचा के साथ दिवाली मनाने जयपुर आई थीं और छुट्टियों के बाद महेंद्र दोनों बच्चियों को बस स्टैंड पर बस में चढ़ाने गया था, तभी यह हादसा हुआ. वर्षा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है जबकि महेंद्र और भानु की मौत हो गई है. 

यह भी पढे़ं- जयपुर में एक के बाद एक... 23 लोगों को रौंदता चला गया बेकाबू डंपर, अब तक 13 लोगों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close