Rajasthan: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर के पीछे जा घुसी एर्टिगा, 3 की मौत

Rajasthan News: जयपुर में खाटूश्यामजी के दर्शन करके मेहंदीपुर बालाजी जा रहे श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार अचानक हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaipur road accident News
NDTV

Jaipur tragic road accident: राजस्थान के जयपुर में चंदवाजी थाना इलाके में बिलपुर मोड़ के पास आज, मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक अर्टिगा कार अचानक हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

खाटूश्यामजी के दर्शन करके मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे कार सवार

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के देवबुलगंज (वाराणसी) के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी के दर्शन करके मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे. हादसे की शुरुआती जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई और कई लोग गाड़ी में फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए पुलिस और गांव वालों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

हादसे में तीन की मौत

हादसा चंदवाजी हाईवे पर दीपक मोटर्स के पास हुआ, जहां कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया. मरने वालों के नाम पूजा सिंह, बसंती देवी विवेक कुमार हैं, ये सभी देबुलगंज, बनारस के रहने वाले हैं. घायलों के नाम विकास कुमार, अदिति, सीबू (2 साल), कुकू (18 महीने), अंशु, दीपराज हैं. घायलों में कुल 3 महिलाएं, 3 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें; Khatushyamji: बसंत पंचमी पर खाटूश्याम जाने की है तैयारी? जान लें मंदिर कमेटी का यह नया फैसला; नहीं होगा ये खास काम

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan Budget 2026 Date: इस तारीख को पेश होगा राजस्थान का बजट, मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष से कहा- 'इस बार हंगामा किया तो..

Topics mentioned in this article