Bomb Threat: जयपुर के दो स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस और एजेंसियां

Rajasthan news: सोमवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर के दो स्कूलों स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bomb Threat in jaipur School: राजस्थान में धमकी भरे संदेशों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी स्कूल, कभी मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी मिलती रहती है. इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह खबर मिलते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जयपुर के मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल और शिवदासपुरा के एक स्कूल को सोमवार को ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश मिला है. ईमेल में दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है.

पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू की

सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इस मामले में खुलासा होने की उम्मीद है.

'द पैलेस स्कूल' को तीन बार मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को भी राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित 'द पैलेस स्कूल' को बम ले उड़ाने की धमकी मिली थी. जो तीसरी बार दी गई थी.  यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसने न सिर्फ स्कूल प्रशासन, बल्कि पूरे शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया था. 

यह भी पढ़ें: Jaipur Bomb Threat: 'द पैलेस स्कूल' को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बिल्डिंग खाली कराई, ATS का सर्च ऑपरेशन जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly LIVE: सदन की कार्यवाही प्रश्‍नकाल से शुरू, लाए जाएंगे दो महत्‍वपूर्ण व‍िधेयक

Topics mentioned in this article