जयपुर: 10 दिन बाद बेटी की थी शादी, घर की दीवार गिरने से पिता की मौत; टूटा गम का पहाड़

छत के गिरने से मलबे के नीचे 5-7 मजदूर दब गए हैं. मौके पर सिविल डिफेंस टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में घर की छत गिरने से मकान मालिक की मौत

Jaipur Building Collapsed: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. सुभाष चौक इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. पन्नी गरान मोहल्ले में हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है और मामले में कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, तीन मजदूरों के घायल होने की भी जानकारी है.

मकान मालिक की मौत

पुलिस के अनुसार, आज कंट्रोल रूम को मकान की दीवार गिरने पर करीब 7 मजदूर के दबे होने की सूचना मिली. तुरंत मौके पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि मकान की दीवार गिरने से मकान मालिक की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया.

मृतक अत्ताउल्लाह मिर्जा (फाइल फोटो)
Photo Credit: NDTV

पहली मंजिल पर हो रहा था काम

सुभाष चौक के थाना प्रभारी किशन यादव ने बताया कि यह तीन मंजिला इमारत थी और पहली मंजिल पर काम किया जा रहा था और मकान मालिक मजदूर के साथ मौजूद था. परिवार के अनुसार, 10 दिन बाद घर में उनकी बेटी की शादी निर्धारित थी और तैयारी चल रही थी. मकान को सजाने-संवारने के दौरान यह हादसा हो गया.

शादी की तैयारियों के बीच हुई इस दुर्घटना से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस और नगर निगम के अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि हादसा निर्माण कार्य में लापरवाही या कमजोर सामग्री के उपयोग के कारण हुआ है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, शादी का कार्ड देने जा रहे बाइक सवार को रौंदा

Rajasthan: जैसलमेर में बॉर्डर रोड पर कार और बस में भीषण टक्कर, कार में सवार सेना के चार जवान घायल हुए

Advertisement