Jaipur: जयपुर का वीडियो वायरल होने के बाद JDA एक्शन में, सड़क पर मोबाइल ढूंढते रोने लगा था हलधर

Rajasthan: जयपुर के रामनिवास बाग के पास हलधर नाम का शख्स स्कूटी से गुजर रहा था. लेकिन वह फिसल गया और उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur Viral Video: जयपुर में एक प्रमुख मार्ग पर जलजलमाव का वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) हरकत में आ गया है. राजधानी की सड़कों पर पानी के चलते पहले युवक का स्कूटी फिसल गई थी और उसका मोबाइल फोन गिर गया था. उसके बदहवास होकर रोते हुए मोबाइल फोन ढूंढने का वीडियो वायरल हो गया जिसने हर किसी को झकझोर दिया. इसके बाद अब जेडीए ने एक्शन लेते हुए गड्डे भरने और सड़कों को दुरुस्त करने का प्रयास तेज कर दिया है. इसके लिए इंजीनियर की टीम को निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो जागा जेडीए

दरअसल, जयपुर के रामनिवास बाग के पास हलधर नाम का युवक स्कूटी से गुजर रहा था. लेकिन वह फिसल गया और उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया. काफी देर तक युवक ने मोबाइल ढूंढा, जब नहीं मिला तो वह फूट-फूट कर रोने लगा. इस दौरान वह सिस्टम को कोसने लगा. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

देखिए Video:-

Advertisement

2 से 4 फीट तक गहरे हैं सड़कों पर गड्डे

गनीमत रही कि इस दौरान कई हादसे होते-होते रह गए. रामनिवास बाग रवींद्र मंच के सामने और भी कई वाहन चालक गिरते-गिरते बचे. क्योंकि रवीन्द्र मंच के मुख्य द्वार के सामने 50 मीटर तक पानी जमा है और इसकी वजह है कि सड़क के लेवल में गड़बड़ी. एक तरफ ढलान होने से पानी की निकासी का सिस्टम खराब है. इससे बारिश के चलते 4-5 दिन तक पानी भरा रहता है. जलभराव के नीचे 2 से 4 फीट गहरे गड्डे हैं, जो पानी भरा होने से दिखते नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डेढ़ साल की बच्चे के साथ मां ने लगाई छलांग, महिला तो बच गई लेकिन मासूम हो गया लापता

Topics mentioned in this article