Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पत्नी के अवैध संबंध थे. इसके बाद शव को कट्टे में डालकर फेंक दिया. शव की पहचान न हो सके, इसके लिए दोनों आरोपियों ने शव को जला दिया था. जानकारी के मुताबिक, दोनों भागने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की मिली थी अधजली लाश
जानकारी के मुताबिक, 16 मार्च को जयपुर के नेवटा कट रोड के पास युवक अधजली लाश मिली थी. मृतक युवक की पहचान धन्नालाल सैनी के रूप में हुई. यह मर्डर पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था, जिसमें मौके पर किसी तरह के कोई साक्ष्य नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो आरोपियों तक पुलिस पहुंचने में सफल हो पाई.
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी के दीनदयाल के साथ अवैध संबंध थे. आरोपी महिला ने बताया कि दीनदयाल के साथ उसके 15 साल प्रेमसंबंध थे. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रचकर युवक धन्नालाल के सिर पर लोहे की राॅड से वार किया और उसके बाद गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया.
कट्टे में डालकर शव को फेंका
उसके बाद कट्टे में शव डालकर फेंक दिया, लाश की पहचान ना हो सके, इसलिए लाश को जला दिया, जिससे मृतक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. घटना के बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मृतक की शिनाख्त हो पाई. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और मृतक की पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में 5वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोटे भाई को दूसरे कमरे में बंदकर किया सुसाइड
Rajasthan: लेडी टीचर चला रही थी कार, अचानक सामने आ गई स्कूटी सवार महिला; देखें एक्सीडेंट का VIDEO