विज्ञापन

जयपुर में 5वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोटे भाई को दूसरे कमरे में बंदकर किया सुसाइड

Rajasthan Suicide News: राजस्थान में एक बच्ची के सुसाइड करने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह खुशी-खुशी स्कूल जाने वाली लड़की ने शाम को वापस लौटकर आत्महत्या कर ली.

जयपुर में 5वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोटे भाई को दूसरे कमरे में बंदकर किया सुसाइड
मृतक बच्ची की फाइल फोटो

Jaipur Girl Suicide Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी स्कूलों के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के सुसाइड से जुड़ा मामला सामने आया है. 10 मार्च राजधानी जयपुर के शिप्रपात थाना इलाके की निजी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्रा दिव्या ने स्कूल से घर आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के वक्त घर पर छोटा भाई मौजूद था, लेकिन छोटे भाई को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था.

स्कूल से आने के बाद फंदे पर झूली छात्रा

मृतक छात्रा की बुआ लिंकी मोहनानी ने बताया कि दिव्या घर से सुबह स्कूल के लिए खुशी-खुशी निकली थी. उसके बाद स्कूल में क्या हुआ कुछ पता नहीं, ना ही स्कूल वाले कुछ बता रहे हैं, घर आकर वह फंदे से झूल गई. घटना के वक्त मृतक छात्रा की दादी मंदिर गई हुई थी. मंदिर से आने के बाद घटना का पता चला जिसके बाद छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कल न्याय की मांग कर रहा है. हालांकि घटना के बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: खाटूश्‍याम जाने की तैयारी में लगे थे प‍िता, कक्षा 5वीं की छात्रा ने क‍र ल‍िया सुसाइड

Kota Student Suicide: कोटा में MBBS के स्टूडेंट ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं सपना पूरा नहीं कर पाया'

चुरू में लड़की का कई बार किया रेप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव; परेशान होकर युवती ने किया सुसाइड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close