
Rajasthan News: राजस्थान में ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग बालिकाओं के साथ बलात्कार और धर्म परिवर्तन का मामला चल ही रहा था. इसी बीच अब प्रदेश के चुरू जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बलात्कार किए जाने और मारपीट से आहत होकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने मॉर्च्यूरी के बाहर प्रदर्शन किया.
धर्म परिवर्तन करने के लिए बनाया दबाब
मामले को लेकर मृतका के भाई द्वारा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है. जिसके अनुसार आरोपी सुदामखान पुत्र अलाबक्स ने पीड़िता को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने और शादी करने के लिए मजबूर किया. साथ ही उसने पीड़िता को जाति-सूचक गालियां भी दीं. 13 मार्च को आरोपी पीड़िता को अपने घर ले गया जहां उसके साथ बलात्कार और मारपीट की गई.
घर ले जाकर किया बलात्कार और मारपीट
मामले की जानकारी देते हुए सिद्धमुख थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी पुष्पेंद ने बताया की मृतक युवती राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंक सखी राजीविका समूह में कार्यरत थी.
मृतक युवती के भाई ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी बड़ी बहन राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक में कार्यरत थी. उसकी बहन के साथ एक मुस्लिम युवक ने दिनांक 12 मार्च 2025 को अपने घर ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी ने उसको गला दबाकर मारने का प्रयास किया.
ब्लैकमेल करके लिए 85 हजार रुपए
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को अपना धर्म हिंदू से बदलकर मुस्लिम बनाकर शादी करने का दवाब दिया और धमकी दी. यदि किसी को बताया तो तेरे को और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा, दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी ने उसकी बहन को ब्लैकमेल करके अपने खाते में 85 हजार रुपए 3 मार्च 2025 को डलवाए और उसकी बहन को बार-बार ब्लैकमेल करके बलात्कार किया.
आरोपियों से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या
सिधमुख राजीविका ऑफिस में आरोपी का भाई काम करता है, जो आए दिन उसकी बहन को जाति सूचक गालियां देता था. साथ ही धमकी देता कि यदि आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई की या किसी को बताया तो तेरे को समाज में जीने लायक नहीं छोड़ेंगे.
आरोपी द्वारा किए गए बलात्कार, उसके परिवार द्वारा हिंदू से मुस्लिम बनाकर शादी करने का दवाब बनना. साथ ही किसी भी व्यक्ति को बताने पर समाज में बेइज्जती करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के कारणों से परेशान होकर उसकी बहन ने अपनी जहरीला पदार्थ पीकर खुद को खत्म कर लिया.
यह भी पढ़ें- 1 महीने की बच्ची को पुलिसकर्मियों ने मार डाला, सदमें में मां... लगा रही 13 दिनों से न्याय की गुहार