
Jaipur Student Suicide Case: जयपुर में सोमवार (10 मार्च) को पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले अपने छोटे भाई को दूसरे कमरे में बंद कर दिया, जब परिजन घर लौटे तो छात्रा फंदे से लटकी मिली. छात्रा के पिता ने थाने में मानसरोवर अग्रवाल फार्म स्थित निजी स्कूल के खिलाफ बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया.
छात्रा के पिता ने स्कूल के खिलाफ दी तहरीर
छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी स्कूल में परीक्षा देने गई थी. परीक्षा के दौरान टीचर उसे प्रिंसिपल के पास ले गई थी. डांट फटकार लगाकर उसकी उत्तर पुस्तिका भी बदल दी गई थी, जिससे वह परेशान होकर पेपर नहीं दे पाई. घर आने के बाद भी खाना नहीं खाया, और तनाव में थी. घर पर मां ने भी बात करने का प्रयास किया तो जवाब नहीं दिया.
माता-पिता खाटूश्याम जाने की तैयारी में लगे थे
छात्र ने जब आत्महत्या की तो माता-पिता दोनों ही खाटूश्यामजी जाने की तैयारी कर रहे थे. पिता पूजा का सामान लेने बाजार गए, और वापस लौटे तो बरामदे का गेट बंद था. गेट को धक्का दिया. जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से देखा. बेटी कमरे के अंदर फंदे से लटक रही थी. बेटा दूसरे कमरे में बंद था. बेटी को कमरे पर लटकते देख पिता की चीख निकल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें: ब्रज में होली की धूम, कामां में दूध-दही और मंदिरों में लट्ठमार होली खेली