
Braj Holi Festival: डीग जिले के कामां कस्बे में राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और कामां नगर पालिका ने ब्रज होली महोत्सव धूमधाम से मनाया. ब्रज होली महोत्सव के अंतर्गत मंदिर श्रीगोकुल चंद्रमा और मंदिर श्रीमदनमोहनजी में कुंज-गुलाल होली खेली गई. इसके बाद राधावल्लभजी मंदिर में रंग, गुलाल, दूध-दही और लड्डू से होली खेली गई, जिसमें पर्यटन विभाग के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी.
राधाबल्लभजी मंदिर में लट्ठमार होली खेली गई
पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नटवर बसवाल ने भी जमकर होली खेली. हजारों महिला-पुरुषों ने होली खेलकर नृत्य किया. दोपहर बाद मंदिर में श्रीगोपीनाथजी से शोभायात्रा निकाली गई, जिसे नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैंड-बाजों और झांकियों के साथ शोभायात्रा कामां कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई राधाबल्लभजी मंदिर पहुंची, जहां लट्ठमार होली का आयोजन किया गया. सैकड़ों महिलाओं ने लाठियां बरसाकर लट्ठमार होली खेली.
राधावल्लभजी मंदिर में सजाई झांकी
शोभायात्रा में व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा को महामूर्खाधिराज बनाया गया था. यह झांकी शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रही. महोत्सव के अंतर्गत राधावल्लभजी मंदिर में भी झांकी सजाई गई. मंदिर महंत के मूलचंद कौशिक और नूनू कौशिक ने लोगों पर पुष्प वर्षा की गई.
पूरा कस्बा रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया
कामां नगर पालिका ने इस बार ब्रज होली महोत्सव को अधिक आकर्षक बनाने के लिए पूरे कस्बे को रंग-बिरंगे लाइटों और झालरों से सजाया गया है. पूरे बाजार में फव्वारे लगाए गए. रंगीन फव्वारों के नीचे लोगों ने जमकर होली का आनंद लिया. देर शाम को कोट ऊपर कामसेन स्टेडियम में कल्चरल इवनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा ने प्रस्तुतियां दी.
कल्चरल इवनिंग देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
इशिता विश्वकर्मा ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से समा बांध दिया. कल्चरल इवनिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कामसेन स्टेडियम पहुंचे. नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल, तहसील लाल भरतदान, पालिका के अधिशासी अधिकारी नटवर बसवाल पूर्व पालिका उपाध्यक्ष निहाल मीणा, पार्षद सपना अरोड़ा प्रदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: जयपुर में JDA इंजीनियर के कई ठिकानों पर ACB का छापा, 25 कॉलोनियों में घर, 6 करोड़ की संपत्ति कमाई