प्रेमी के साथ म‍िलकर पति का गला काटा, CID और वेबसीरीज देखकर हत्‍या की प्लान‍िंग की

मह‍िला अपने प्रेमी के साथ गूगल पर हत्‍या का तरीका, बचाव और सजा के बारे में पूरी जानकारी सर्च की. हत्‍या के बाद दोनों ने नए कपड़े खरीदे और उसे पहनकर दोनों घर से न‍िकल गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान में एक और पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, वेबसीरीज और सीआईडी देखकर इस हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या के लिए वारदात से 20 दिन पहले एक नया सिमकार्ड भी खरीदा गया था. पुलिस के मुताबिक, जयपुर के मुहाना थाने में 16 अगस्त को सुमेर नगर फुटबाल ग्राउंड के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लाश खून से लथपथ थी.

ई-रिक्शा चलाता था मनोज 

मृतक की पहचान मनोज कुमार रैगर के रूप में हुई, जिसके बाद मनोज के परिजनों को मौके पर बुलाया गया. उधर 16 अगस्त को ही दुसाद नगर सैकण्ड कोहीनूर सिनेमा के पास मालपुरा गेट निवासी अशोक (32) ने बताया कि उसका बड़ा भाई मनोज ई-रिक्शा चलाता है. वह 16 अगस्त शाम 4 बजे अपने ई रिक्शा से सवारियां लेकर गया था, जिस पर हमारे पास रात 10:30 बजे फोन आया कि सुमेर नगर आ जाओ. जब अशोक वहां पर गए तो पता चला कि उनके भाई की गला काटकर किसी ने हत्या कर दी.

Advertisement

कई महीने से बना रहे थे प्लानिंंग 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास व सभी मार्गो के कैमरे चैक किये गये, जिससे पुलिस टीम को ई-रिक्शा में मृतक के अलावा साथ ही एक व्यक्ति ओर बैठा नजर आया. मृतक के साथ ई-रिक्शे में बैठे व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ और आगे जांच की तो पता चला कि मृतक की पत्नी सन्तोष व सन्तोष के दोस्त ऋषि श्रीवास्तव व मोहित शर्मा द्वारा हत्या की बात सामने आई. ऋषि श्रीवास्तव मृतक की पत्नी सन्तोष के साथ मिलकर कई महीने से हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. मृतक की पत्नी के दोस्त ऋषि ने हत्या और हत्या की जगह ले जाने के लिये अपने दोस्त मोहित को तैयार किया गया था. ताकि मोहित सवारी बनकर मनोज का ई-रिक्शा किराये पर लेकर अपनी चिन्हित जगह ला सके.

Advertisement

पति शराब पीकर करता था मारपीट 

प्लानिंग के तहत ऋषि व सन्तोष ने नई सिम ली और उस सिम से ही सिर्फ आपस में बात करते रहे, ताकि उस नंबर के बारे में किसी और पता न चले. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक मनोज शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और शक करता था, जिस पर मनोज को रास्ते से हटाने के लिये अपने दोस्त ऋषि के साथ उसके हत्या की प्लानिंग की.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में ऋषि ने बताया, "हमने सारी प्लानिग व वेब सिरीज व सीआईडी के एपिसोड देखकर की. इसके अलावा पहले के कई चर्चित मर्डर की गूगल पर स्टोरी देखी, जिससे हमने मारने के 20 दिन पहले नया नम्बर लेकर सन्तोष को दिया. नई सिम कार्ड और नए मोबाइल से सिर्फ तीन लोग की आपस में बात करते थे."

ई-रिक्शा बुक कर सुनसान जगह ले गया 

ऋषि मृतक मनोज को जानता था. ऐसे में सुनसान जगह सवारी बनकर कोई और लेकर आए. इसके लिए उसने अपने दोस्त मोहित शर्मा को तैयार किया. इसके बाद मोहित जन्माष्टमी को मनोज की रेकी कर अचानक आकर मनोज का ई-रिक्शा ईस्कान मंदीर दर्शन के लिये जाने के लिये किराये पर किया. मृतक मनोज को बताया कि रास्ते में मेरी महिला मित्र सुमेर नगर से बैठेगी. जिस पर मृतक मनोज व मोहित मालपुरा गेट कोहिनूर सिनेमा के पास से होकर चौरडिया पेट्रोल पंप से होते हुए रिको कांटा से सुमेर नगर आ गये.

धारदार हथियार से गला काटा 

इस दौरान ऋषि और मोहित आपस में फोन पर बात करते रहे. जैसे ही मोहित, मनोज को सुमेर नगर सुनसान जगह लेकर पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद ऋषि ने मोहित के साथ मिलकर धारदार हथियार से मनोज की गला काटकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों पैदल रिको कांटा की तरफ जाकर नए कपड़े खरीदे और उसे पहनकर अपने अपने घर चले गये. साथ ही वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई सिम को भी बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नीले ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब