जयपुर में महिला ने किया सुसाइड, आत्महत्या से पहले पोस्ट की भावुक स्टोरी; 3 साल पहले की थी लव मैरिज

भारती कंवर 19 जुलाई को अपने पति आकाश के सोने के बाद दूसरे कमरे में चली गई. इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी लगाई. फिर कुछ देर बाद उसे हटा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में महिला ने किया सुसाइड

Rajasthan News: जयपुर के वैशाली नगर में 25 वर्षीय एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, आत्महत्या से पहले महिला ने इंस्टाग्राम पर भावुक स्टोरी लगाई थी, जिसे कुछ ही देर बाद हटा दिया. बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लव मैरिज की थी और पति-पत्नी दोनों एक प्राइवेट बैंक में काम कर रहे थे. वहीं, मृतका की मां ने उसके पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुसाइड से पहले पोस्ट भावुक स्टोरी

पुलिस ने बताया कि घटना 19 जुलाई की रात कोस्मो कॉलोनी की है, जहां पर अपने घर में 25 वर्षीय भारती कंवर अपने पति आकाश के सोने के बाद दूसरे कमरे में चली गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, उसने फांसी लगाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे कुछ ही देर में हटा दिया.

नशे का आदी था भारती का पति

बाद में जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से गेट को तोड़ा गया. दरवाज तोड़ने पर अंदर जाकर देखा तो भारती फंदे से लटकी मिली. परिजनों के मुताबिक, भारती का पति नशे का आदी था और वह पत्नी भारती पर मायके से जमीन-जायदाद लाने का दबाव बना रहा था.

पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप

भारती की मौत के बाद उसकी मां राजबाला ने पति आकाश पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. बताया यह भी जा रहा है कि भारती ने कई बार फोन पर पति आकाश द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

सीकर के स्पा सेंटर में पकड़ी गईं दिल्ली की 5 लड़कियां, लंबे समय से चल रहा था अवैध धंधा

Rajasthan: घर में ड्रग्स फैक्ट्री... 50 करोड़ रुपये के केमिकल, महाराष्ट्र से जुड़े तार... अरबों रुपये मादक पदार्थ बनाने की थी तैयारी

Advertisement