
Rajasthan News: सीकर शहर में पुलिस का होटल, कैफे व स्पा में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को पुलिस ने एक बार फिर शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक स्पा सेंटर से पांच महिलाओं व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी महिलाएं दिल्ली की रहने वाली है वहीं, स्पा से गिरफ्तार व्यक्ति सीकर जिले का ही रहने वाला है.
बड़ी संख्या सीकर पढ़ने आते छात्र
कोतवाली थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि सीकर शहर पूरे प्रदेश में शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है और यहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं. शिक्षा नगरी का माहौल खराब नहीं हो. इसी ध्यान में रखते हुए होटल, कैफे और स्पा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से बचने के लिए लगा रखा सीसीटीवी कैमरा
इसी के तहत आज कोतवाली पुलिस ने शहर के बजाज रोड पर एक बेसमेंट में संचालित स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर से 5 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर संचालक ने पुलिस से बचने के लिए बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे थे.
स्पा सेंटर संचालक को पहले भी कई बार अवैध गतिविधि संचालित नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस टीम ने आज अचानक दबिश देकर स्पा सेंटर से 5 महिलाओं और एक पुरुष को डिटेन कर गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: राजस्थान में होटल मालिकों को गैंगस्टरों की धमकी फिर शुरू, पुलिस अलर्ट पर, सुरक्षा सख्त