विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान में होटल मालिकों को गैंगस्टरों की धमकी फिर शुरू, पुलिस अलर्ट पर, सुरक्षा सख्त 

गौरतलब है कि इससे पहले नीमराना में इसी होटल समूह की ब्रांच पर बदमाशों ने रंगदारी के लिए 32 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की थी. बदमाशों ने होटल के काउंटर पर पर्ची छोड़ी थी, जिसमें लिखा था कि होटल चलाना है तो 5 करोड़ रुपए दो. इस पर गैंग का नाम कौशल गैंग लिखा हुआ था.

Rajasthan: राजस्थान में होटल मालिकों को गैंगस्टरों की धमकी फिर शुरू, पुलिस अलर्ट पर, सुरक्षा सख्त 
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan: हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टरों की राजस्थान के व्यापारियों और होटल मालिकों को धमकी देने की घटनाएं एक बार फिर से तेज हो गई हैं. जयपुर में अजमेर रोड एक निजी होटल की पंजाब-हरियाणा ब्रांच को मिली नई धमकी के बाद पुलिस ने होटल और मालिक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस को आशंका है कि बंबीहा और कौशल चौधरी गैंग फिर से सक्रिय हो गई है और राजस्थान में दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है.

जयपुर पुलिस ने अजमेर रोड पर स्थित दोनों होटल के बाहर पीसीआर और सादा वर्दी में जवान तैनात कर दिए हैं. होटल मालिक के सोडाला आवास पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया इनपुट है कि गैंग के गुर्गे जयपुर में सक्रिय हो सकते हैं. क्राइम ब्रांच गैंग से जुड़े स्थानीय संपर्कों की जानकारी जुटा रही है.

पहले हो चुकी हैं घटनाएं 

गौरतलब है कि इससे पहले नीमराना में इसी होटल समूह की ब्रांच पर बदमाशों ने रंगदारी के लिए 32 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की थी. बदमाशों ने होटल के काउंटर पर पर्ची छोड़ी थी, जिसमें लिखा था कि होटल चलाना है तो 5 करोड़ रुपए दो.
इस पर गैंग का नाम कौशल गैंग लिखा हुआ था. दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे और एक के पास कार्बाइन थी, जिससे गोलियां चलाई गई थीं. दीवार, काउंटर और कांच पर गोलियों के निशान मिले थे.

इस फायरिंग की जांच एनआईए को सौंपी गई थी. जांच में सामने आया कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था, और फायरिंग के निर्देश बंबीहा और कौशल गैंग को भेजे गए थे. ये दोनों गैंग पहले एक साथ काम करते थे.

पुलिस के लिए चुनौती बन रहे नेटवर्क 

राजस्थान में बाहरी गैंगस्टरों के नेटवर्क और राज्य के भीतर फैले सहयोगियों के कारण हालात लगातार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब गैंगस्टरों की आर्थिक गतिविधियों, फर्जी सिम नेटवर्क और सोशल मीडिया ट्रेसिंग पर काम कर रही हैं. जयपुर, नीमराना और श्रीगंगानगर जैसी घटनाएं बताती हैं कि संगठित अपराध फिर से सिर उठा रहा है.

यह भी पढ़ें - 'SP की विदाई में ठुमके लगाने वाले तस्कर और हिस्ट्रीशीटर थे' नागौर SP की विदाई कार्यक्रम बोले बेनीवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close