Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. हाड़ौता इलाके की सीतानाथ की पहाड़ी में एक खदान के ढह जाने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का काम शुरू करवाया. जानकारी के मुताबिक, खदान का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला मोहम्मद तासीफ नाम का युवक दब गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन और मौत
प्रशासन ने तुरंत एक LNT मशीन मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद, तासीफ को मलबे से बाहर निकाला गया. वह गंभीर रूप से घायल था, जिसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. उन्होंने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि क्या यह खदान वैध थी और यहां सुरक्षा के क्या इंतजाम थे. इस घटना ने अवैध खनन और खदानों में काम करने वालों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मृतक पास ही क्रेशर मशीन पर काम करता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी के आसपास लंबे समय से दरारें थीं और हादसे की आशंका बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए. यदि समय रहते कार्रवाई होती तो मजदूर की जान बच सकती थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही और खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस मौत की बड़ी वजह है.
ये भी पढ़ें:- 'बातों का रिकॉर्ड होना अच्छी बात है', राजस्थान विधानसभा में CCTV विवाद पर बोले जवाहर सिंह बेढम
यह VIDEO भी देखें