
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर विवाद को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे देश की संसद और अन्य राज्यों की विधानसभाओं में भी लगे हैं, इसलिए इनकी प्राइवेसी का सवाल उठाना बेतुका है.
'इनकी कौन सी प्राइवेसी, समझ नहीं आ रहा'
गृह राज्य मंत्री ने विपक्ष के तर्क पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मुझे इनकी बात सुनने के बाद यह जिज्ञासा होती है कि इनकी कौन सी प्राइवेसी है, यह समझ नहीं आ रहा.' उन्होंने कहा कि जब प्रेस गैलरी में पत्रकार, सदन में 199 विधायक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं और कार्यवाही का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी होता है, तो फिर प्राइवेसी का सवाल ही कहां उठता है?
'सदन की परंपराओं को तार-तार करने की साजिश'
जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उनकी यह सोच सदन की परंपराओं को तार-तार करने की साजिश हो सकती है. उन्होंने कहा, 'मुझे तो यह लगता है कि जब पिछला सत्र चला था, तब कांग्रेस के लोगों ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष के बारे में जिस तरह का बर्ताव किया, टिप्पणियां की और कमरे में कैद हो गए थे, तो इनकी सोच लगती है कि यह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाना चाहते हैं.'
'जनता के मुद्दों पर बहस से भाग रही कांग्रेस'
गृह राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत विधायकों से मिलने पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं जा सकते, ताकि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके. लेकिन कांग्रेस इन मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती कि जनता के भले के लिए क्या किया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए एक बहुत अच्छा विधेयक पारित किया गया, लेकिन कांग्रेस ने उस पर बहस करने के बजाय मैदान छोड़ दिया और सदन से भाग गए.
ये भी पढ़ें:- बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, 'कांग्रेस विधायकों के गले में लगा देने चाहिए कैमरे'
यह VIDEO भी देखें