जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल का इस्तीफा स्वीकार, नए अधीक्षक नियुक्त

ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख (HOD) एवं सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनिल गुप्ता को RUHS हॉस्पिटल का अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

लंबे विवाद के बाद राजस्थान सरकार ने जयपुरिया हॉस्पिटल और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. डॉ. महेश मंगल ने चार बार इस्तीफा दिया, लेकिन हर बार इसे नामंजूर कर दिया जाता था.  बाद में उनकी कार्यशैली पर प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के औचक निरीक्षण में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया.

सचिव ने लगाई थी फटकार  

निरीक्षण के दौरान सचिव ने अस्पताल के स्टाफ से विस्तृत बातचीत की, जिसमें डॉ. महेश मंगल के व्यवहार को लेकर कड़ी फटकार लगाई गई थी.  साथ ही, अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं जैसे सफाई, उपकरण रखरखाव, मरीज सुविधाओं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी.  गायत्री राठौर ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए और उच्च स्तरीय जांच के लिए कहा. 

डॉ. अनिल गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार 

डॉ. मंगल का इस्तीफा मंजूर होने के बाद RUHS प्रशासन ने तेजी से बदलाव लागू किए.  ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख (HOD) एवं सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनिल गुप्ता को RUHS हॉस्पिटल का अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.  वहीं, जयपुरिया हॉस्पिटल में पहले अतिरिक्त अधीक्षक के रूप में कार्यरत डॉ. राजाराम बसीरा को अब पूर्ण अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया.  RUHS कुलगुरु द्वारा जारी आधिकारिक आदेशों में ये नियुक्तियां दी गई हैं.  यह कदम अस्पतालों में पारदर्शिता, दक्षता और मरीज सेवाओं में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: नाम सतुआ बाबा, लेक‍िन शौक लग्‍जरी, ड‍िफेंडर और पोर्श के बाद डेढ़ करोड़ की खरीदी एक और कार 

Advertisement