Jaisalmer: 20 साल के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, केस में पुलिस की मदद न मिलने से था नाराज

Rajasthan: युवक को जवाहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Young man attempted suicide in Jaisalmer: जैसलमेर में एक युवक ने खुद को आग लगा ली. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, अचलवंशी कॉलोनी निवासी प्रकाश माली (20) ने मंगलवार रात पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. वह ऑनलाइन डिलीवरी का काम करता है, लेकिन पैसों के लेनदेन के चलते परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस से भी गुहार लगाई थी, लेकिन जब मदद नहीं मिली तो उसने निराश होकर यह कदम उठाया. अब इस घटना के बाद पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आत्मदाह के प्रयास के बाद युवक को जलते देख स्थानीय लोग उसकी तरफ भागे और तुरंत आग बुझाई. इसके बाद उसे जवाहर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत तो हो गया निराश

परिजनों के मुताबिक, प्रकाश फ्लिपकार्ट के लिए काम करता था. उसने और उसके परिजनों ने फ्लिपकार्ट एजेंसी चालक हितेश पर लेनदेन के विवाद में मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. प्रकाश का कहना है कि इस तनाव ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.

Advertisement

साथ ही प्रकाश ने आरोप लगाया कि उसने कोतवाली थाने में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस की अनदेखी के चलते वह निराश हो गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ के प्राइवेट स्‍कूल में 4 साल के छात्र के हाथ-पैर बांधकर पीटा, प्रिंस‍िपल ग‍िरफ्तार

Topics mentioned in this article