Jaisalmer Desert Festival 2025: राजस्थान के जैसलमेर जिले में चल रहे वर्ल्ड फेमस डेजर्ट फेस्टिवल 2025 के अंतिम दिन बुधवार को लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़ दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ. जिला प्रशासन और पंचायत समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मीनाथ घुड़ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता के तहत गेलप दौड़ में 9, मादरी में 6, छोटी रेवाल में 16, बडी रेवाल में 9 घोड़े तथा उड़न्त में 14 घोड़े और घुड़सवार शामिल हुए.
40 किमी प्रतिघंटा से रफ्तार दौड़े घोड़े
यह घुड़ दौड़ प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की गई. जिसमें गेलप के अंतर्गत नॉर्मल स्पीड, मादरी में मध्यम गति से छोटी रेवाल में तीस से पैंतिस किमी गति से और बड़ी रेवाल में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से घोड़े दौड़ाए गए. वहीं प्रतियोगिता के आयोजन के बाद गेलप दौड़ में प्रथम नरपत सिंह राजमथाई, द्वितीय गर्वित व्यास और तृतीय सुशील माराज का घोड़ा रहा.
विजेताओं को दिए गए पुरस्कार.
जिला कलक्टर ने विजेताओं को दिया पुरस्कार
इसी प्रकार मादरी घुड़दौड़ में रुपसिंह खारा प्रथम, महेन्द्र हसन बाड़मेर द्वितीय और बड़े मियां उ.प्र. तृतीय स्थान पर रहे. इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड़ दौड़ में प्रथम पवन सिंह आगोर, बसीर राजड़ द्वितीय और रुप सिंह खारा तृतीय स्थान पर रहे. बड़ी रेवाल घुड़ दौड़ में प्रथम भाई खान पोकरण प्रथम,
घुड़ दौड़ में जाते हुए घोड़ा.
हजारी सिंह द्वितीय और गुलाम कुरैशी तृतीय स्थान पर रहे. उडन्त दौड़ में प्रथम स्थान पर दीदा भाई गुजरात, द्वितीय स्थान पर बालमसिंह कीता और तृतीय स्थान पर सवाई सिंह डाबड़ रहे. जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया.
कुलधरा में घूमते हुए पर्यटक.
कुलधरा गांव में घूमे पर्यटक
दिन की शुरुआत में कुलधरा में मांडणा आर्ट प्रदर्शनी का पर्यटकों ने लुफ्त उठाया. प्राचीन ऐतिहासिक कुलधरा गांव में मांडणा आर्ट प्रदर्शनी और रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका देशी-विदेशी सैलानियों ने उत्साह के साथ देखा और वहां पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा दी जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया. जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास के निर्देशन में प्राचीन घरों पर मांडणा भी बेहतरीन और आकर्षक बनाये गये.
कुलधरा में घूमते हुए पर्यटक.
यह भी पढ़ें- सजे हुए रेगिस्तान के जहाज, वायु सेना के जवानों का साहसिक प्रदर्शन... मरु महोत्सव की देखें अद्भुत तस्वीरें