Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही पांच साल की बेटी को घर में अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया है. जब मासूम बच्ची की मां घर लौटी तो खून से लथपथ बेटी को देख उसके होश उड़ गए. मां ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और फिर जिले सांगड़ पुलिस थाना पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज करवाया.
बड़ी बेटी ने मां ने बुलाया
घटना बुधवार दोपहर की है जब आरोपी घर पर था और उसकी पत्नी और पिता खेतों में काम पर गए थे. आरोपी के 2 बेटियां हैं. एक बेटी 5 साल की है, और एक 8 साल की. आरोपी पिता 5 साल की मासूम को कमरे में ले गया और उसके साथ कुकर्म करने लगा. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर 8 साल की बड़ी बेटी डर गई और भागकर खेत गई. उसने पड़ोसियों को बताया कि पिता बड़ी बहन को पीट रहे हैं जिससे वो रो रही है. परिजनों ने इसकी सूचना खेत में काम कर रही मासूम की मां को दी. मां जब घर पहुंची तब पति घर में ही था और उसकी 5 साल की मासूम बेटी खून से लतपथ थी.
आरोपी पिता हुआ गिरफ्तार
मां ने तुरंत बेटी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए और सांगड़ थाना पुलिस को जानकारी देकर बुलाया. सांगड़ थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी. पीड़िता 5 साल की मासूम का सरकारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पुलिस और सांगड़ थानाधिकारी दोनों ही मौके पर गए और बाड़मेर स्थित सरकारी हॉस्पिटल भी गए. बच्ची अब खतरे से बाहर है और बाड़मेर के सरकारी हॉस्पिटल में बच्ची का इलाज जारी है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रेप आरोपी की उम्र 30 वर्ष के करीब है. पीड़िता की बड़ी बहन के बयान दर्ज करवाए गए हैं. वहीं मामले में FSL रिपोर्ट आने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाएगी. अभी मामले की जांच पुलिस अधीक्षक प्रियंका कुमावत द्वारा की जा रही है.