जैसलमेर में एक युवती की शादी बनी चर्चा का विषय, पुलिस सुरक्षा में पहुंची बारात; छावनी में तब्दील रहा गांव

शादी कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व आरएसी के जवान युवती के पिता के घर तैनात किया गया, ताकि कोई घटना या अप्रिय वारदात नहीं हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर में एक युवती की शादी बनी चर्चा का विषय

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में एक युवती की शादी ने आसपास इलाके के लोगों का काफी ध्यान खींचा. पोकरण के एक गांव में हुई युवती की शादी के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही. शादी कार्यक्रम के दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी क्षेत्र में चर्चा व कौतूहल का विषय बनी रही. फिलहाल युवती की शादी सकुशल संपन्न हो गई और उसे ससुराल विदा कर दिया गया है. 

पहले हुई सगाई को पिता ने तोड़ा

दरअसल, पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई निवासी युवती की सगाई कुछ साल पहले भोजासर थानाक्षेत्र के रणीसर गांव में की गई थी. सगाई किए गए लड़के का चाल चलन सही न होने के कारण लड़की के पिता ने रिश्ता तोड़कर बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र के कातरला खिलेरियान में सगाई कर दी और मार्च को शादी तय की गई.

Advertisement

इसके बाद जिस लड़के से पहले सगाई हुई थी, उसकी की ओर से युवती के परिवार के लोगों को जान से मारने व 50 लाख रुपए देने के लिए बार-बार धमकियां दी गई. जिसके बाद युवती की ओर से लाठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया और पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई.

Advertisement

शनिवार रात पुलिस सुरक्षा में कातरला खिलेरियान से बारात खेतोलाई गांव पहुंची. जिस पर बड़ी संख्या में पुलिस व आरएसी के जवान युवती के पिता के घर तैनात किया गया, ताकि कोई घटना या अप्रिय वारदात नहीं हो.

Advertisement

पुलिस छावनी बना पूरा गांव

देर रात सामाजिक रीति रिवाज से शादी संपन्न करवाई गई और रविवार को दोपहर बाद दुल्हा-दुल्हन और बारात को विदाई दी गई. पुलिस की ओर पूरी सुरक्षा के लिए बारात को धोरीमन्ना के कातरला गांव तक पहुंचाया गया. इस दौरान शनिवार की रात व रविवार को दिनभर खेतोलाई गांव पुलिस छावनी बना रहा. साथ ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा व कौतूहल का विषय बनी रही.

यह भी पढे़ं- 

Paper Leak Case: कांग्रेस नेता से पेपर खरीदने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, पालनपुर असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पर भी शिकंजा

Rajasthan: ऑनलाइन ठगी के लिए खच्चर खाता देने वाली इंदौर की महिला गिरफ्तार, झालावाड़ के युवक के साथ हुआ था फ्रॉड