
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान वन रक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में एसओजी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. फॉरेस्ट गार्ड पेपर लीक केस में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पैसे देकर वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लेने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदने वाला लिखमाराम बाड़मेर में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. एक अन्य आरोपी कवराराम अभी पालनपुर में असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है.
6 लाख में खरीदा था पेपर
गिरफ्तार कॉन्स्टेबल लिखमाराम को कवराराम के जरिए वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर मिला था. लिखमाराम ने कवराराम से 6 लाख रुपये में पेपर खरीदा और अपनी पत्नी टिमो कुमारी को देकर परीक्षा से पहले पढ़ाया था. जादूओ का तला रतासर निवासी टिमो कुमारी को रविवार को एसओजी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था. टिमो कुमारी परीक्षा से पहले पेपर पढ़कर वन रक्षक बनी थी.
कांग्रेस नेता की ले गया था गाड़ी
बड़ी बात है कि कवराराम उस समय कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेश देव सारण की इनोवा गाड़ी में 7 अभ्यर्थियों को लेकर वन रक्षक भर्ती की परीक्षा दिलाने गया था. इस दौरान कांग्रेस नेता एन डी सारण ने उसके पास मोबाइल के जरिए वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भेजा. जिस पर ड्राइवर कवराराम ने गाड़ी में रखे छोटे प्रिंटर की मदद से साल्व पेपर सभी सातों अभ्यर्थियों को पढ़ाया था.
टिमो कुमारी की कल हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले रविवार को एसओजी ने टिमो कुमारी के साथ वन रक्षक सीमा कुमारी को गिरफ्तार किया था. बाड़मेर के चौधरियों का वास रमणीया सिवाना निवासी सीमा कुमारी ने भी परीक्षा से पहले पेपर पढ़कर वन रक्षक बनी थी. वहीं, कांग्रेस से मनोनीत पार्षद रहे नरेश देव सारण को शुक्रवार को एसओजी ने गिरफ्तार किया था.
वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते आरोपी ने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए कार्रवाई से बचता रहा था. वन रक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में अब तक 9 वन रक्षक समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Paper Leak Case: कांग्रेस नेता ने 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले दिया था पेपर, दो आरोपी वन रक्षक गिरफ्तार