Jaisalmer: जोरदार धमाका और उठा धुएं का गुबार, ऐसे किया गया किशनघाट में मिले बम को डिफ्यूज

Rajasthan News: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण जैसलमेर के कई इलाकों में अभी भी जिंदा बम मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बम डिफ्यूज करने के बाद हुआ धमाका

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के किशनघाट के जमनादेवी की ढाणी में बम जैसी वस्तु मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वस्तु के विस्फोटक होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया.

बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप

ग्रामीणों के जरिए कयास लगाया जा रहा है कि बीते गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक हुई हैवी शैलिंग में बम यहां गिर गया होगा. जिसके बाद सीजफायर होने के बाद आज से हालात समान्य होने पर जब लोग निकले तो उन्होंने इसे देखा और मौके पर भारतीय सेना और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

 10 रेत से भरे बैग मंगवाए

सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी कर दी जहां बम मिला था और लोगों को इससे दूर रहने की चेतावनी दी.बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया जिसके बाद 10 रेत से भरे बैग मंगवाए गए ताकि बम का असर आस-पास के इलाकों में न दिखे. इन सावधानियों के बाद  बम को निष्क्रिय किया गया  जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा.

Advertisement

 जिंदा बमों की सामवर्ती इलाकों में हो रही है तलाश

आपको बता दें कि 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसका असर राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, जोधपुर समेत सीमावर्ती जिलों में देखने को मिला था. क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान इन इलाकों में रुक-रुक कर भारी गोलाबारी कर रहा था, जिसके चलते इन जिलों के कई स्थानों पर पाकिस्तान की कई नष्ट मिसाइलें और जिंदा बम मिले हैं, जिन्हें अब तलाश कर बाहर निकाला जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jodhpur Bomb Threat: महिला ने दी थी जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में सामने आया सच

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article