
Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के किशनघाट के जमनादेवी की ढाणी में बम जैसी वस्तु मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वस्तु के विस्फोटक होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया.
बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप
ग्रामीणों के जरिए कयास लगाया जा रहा है कि बीते गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक हुई हैवी शैलिंग में बम यहां गिर गया होगा. जिसके बाद सीजफायर होने के बाद आज से हालात समान्य होने पर जब लोग निकले तो उन्होंने इसे देखा और मौके पर भारतीय सेना और पुलिस को इसकी सूचना दी.
10 रेत से भरे बैग मंगवाए
सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी कर दी जहां बम मिला था और लोगों को इससे दूर रहने की चेतावनी दी.बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया जिसके बाद 10 रेत से भरे बैग मंगवाए गए ताकि बम का असर आस-पास के इलाकों में न दिखे. इन सावधानियों के बाद बम को निष्क्रिय किया गया जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा.
जिंदा बमों की सामवर्ती इलाकों में हो रही है तलाश
आपको बता दें कि 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसका असर राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, जोधपुर समेत सीमावर्ती जिलों में देखने को मिला था. क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान इन इलाकों में रुक-रुक कर भारी गोलाबारी कर रहा था, जिसके चलते इन जिलों के कई स्थानों पर पाकिस्तान की कई नष्ट मिसाइलें और जिंदा बम मिले हैं, जिन्हें अब तलाश कर बाहर निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Bomb Threat: महिला ने दी थी जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में सामने आया सच
यह वीडियो भी देखें