Jaisalmer News: जैसलमेर में बनेगी दो अंडरग्राउंड पार्किंग, 15.50 करोड़ का टेंडर जारी

Jaisalmer News: रेत के समंदर के बीच बसी स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर साल 10 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं. शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर परिषद शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर भूमिगत पार्किंग बनाने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jaisalmer News: रेत के समंदर के बीच बसी स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर साल 10 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं. शहर में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर परिषद शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर भूमिगत पार्किंग बनाने जा रही है. इनमें से एक स्थान के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और आने वाले दिनों में काम शुरू हो जाएगा. शहर में अमरसागर प्रोल के बाहर महाराणा प्रताप मैदान और गड़ीसर सर्किल स्थित नगर परिषद के एसआई कार्यालय में भूमिगत पार्किंग बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

15.50 करोड़ टेंडर हुआ जारी

जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप मैदान में भूमिगत पार्किंग के लिए 15.50 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हो चुका है और अगले एक सप्ताह में काम शुरू होने की संभावना है. हालांकि गड़ीसर सर्किल पर नगर परिषद के एसआई कार्यालय के स्थान पर भूमिगत पार्किंग की डीपीआर अभी तक तैयार नहीं हुई है. पिछली सरकार ने बजट प्रत्युत्तर 2022 में जैसलमेर के महाराणा प्रताप मैदान में भूमिगत पार्किंग की घोषणा की थी. नगर परिषद की पिछली बोर्ड बैठक में महाराणा प्रताप मैदान के साथ गड़ीसर चौराहे पर नगर परिषद के एसआई कार्यालय के स्थान पर भूमिगत पार्किंग के लिए स्वीकृति जारी की गई थी. अब उम्मीद है कि इन दोनों पार्किंग स्थलों के निर्माण के बाद शहर में पार्किंग के अभाव में बिगड़ी यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा.

पार्किंग की चुनौतियों से मिलेगी मुक्ति

पर्यटन सीजन में हर साल लाखों पर्यटक जैसलमेर पहुंचते हैं. ज्यादातर पर्यटक निजी वाहनों और किराए के वाहनों से जैसलमेर पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें भ्रमण के दौरान अपने वाहन पार्क करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि नगर परिषद की ओर से रिंग रोड पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन पर्यटकों की आमद को देखते हुए यह व्यवस्था नाकाफी है.अब इस पार्किंग स्थल के बनने से काफी राहत मिलेगी.

नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने बताया कि महाराणा प्रताप मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए 15.50 करोड़ रुपए का टैंडर जारी कर दिया है. टेंडर होने के बाद जल्द अंडर ग्राउंड पार्किंग का काम शुरु होने की उम्मीद है. इस पार्किंग के बनने से जैसलमेर आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगा.

Advertisement

10 लाख से ज्यादा पर्यटक है घूमने

स्वर्णनगरी में सालाना 10 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आते है. हर वर्ष अक्टूबर से फरवरी तक रोजाना 1 हजार से ज्यादा पर्यटकों के चार पहिया वाहन जैसलमेर पहुंचते है और स्वर्णनगरी में 20 हजार से अधिक वाहन है.ग्रामीणों क्षेत्रों से भी रोजाना 500 से अधिक वाहन जिला मुख्यालय पहुंचते है.अब इतने वाहन होने के बावजूद अब तक कोई स्थाई पार्किंग नही थी.लेकिन अब अंडरग्राउंड पार्किंग बनने से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Alwar News: हाई स्पीड ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हो रहा अलवर जंक्शन, इन हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

Advertisement
Topics mentioned in this article