जंगल में मिला बच्चे की लाश का अवशेष, जानवर खा गए शरीर का कुछ हिस्सा; 11 दिन पहले हुआ था गायब

पुलिस ने 11 दिन पहले गायब हुए आठ साल के सूरज के परिजनों को मौके पर बुलाया तो उन्होंने कपड़ों आदि से उसकी पहचान की. शव के अवशेष इधर-उधर बिखरे थे जिनका कुछ हिस्सा जानवर खा गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जंगल में मिला बच्चे की लाश का अवशेष

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बच्चे के हड्डियों के अवशेष मिले हैं. जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने मौके से कपड़े और शव के अवशेष को कब्जे में ले लिया है. अवेशष इधर-उधर बिखरे थे, जिनका कुछ हिस्सा जानवर खा गए थे. जानकारी के अनुसार, ये अवशेष 11 दिन पहले घर से गायब बच्चे का बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है. 

जंगल में मिले बच्चे के कपड़े

घटना मोहनगढ़ थाना इलाके की है. थाना प्रभारी नाथू सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि तीन किलोमीटर दूर किसी बच्चे के शव के अवशेष पाए गए हैं. जंगल में बच्चे के कपड़े के भी मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़े व शरीर के अवशेष को अपने कब्जे में लिया.

कपड़ों से बच्चे की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि शव के अवशेष इधर-उधर बिखरे थे जिनका कुछ हिस्सा जानवर खा गए थे. पुलिस ने 11 दिन पहले गायब हुए आठ साल के सूरज के परिजनों को मौके पर बुलाया तो उन्होंने कपड़ों आदि से उसकी पहचान की. मंधा गांव के रहने वाले गुमानाराम मेघवाल का बेटा सूरज मोहनगढ़ स्थित अपने ननिहाल से 23 मई की सुबह घर के बाहर खेलते समय किसी और स्थान की ओर चला गया. 

तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चलने पर 24 मई को मोहनगढ़ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. परिजनों ने बताया कि बच्चा मंदबुद्धि था और वह बोल-सुन नहीं सकता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

देवर के प्यार में पति को कुल्हाड़ी से काट डाला, 3 बच्चों की मां ने रचा खौफनाक खेल

नौकरी की आस, परिवार से रोते हुए आखिरी बात... राजस्थान का युवक दुबई में 23 महीने से लापता

5 साल की बेटी के दरवाजा खोलते ही... एक ही रस्सी में लटके मिले पति-पत्नी, मौत से पहले साली को बताया सच