Jaisalmer: तनोट माता के दर्शन के लिए जा रही बोलेरो कार पलटी, सड़क हादसे में 2 की मौत

Road Accident: जैसलमेर में जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर रामगढ़ इलाके में सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे का शिकार हुई कार

Jaisalmer Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर में जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर रामगढ़ इलाके में पीर जिलनीशाह दरगाह के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. सभी घायलों को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जैसलमेर में सड़क हादसा

सड़क हादसे की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. हादसे में मरने वाले दो लोगों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

शवों को  मोर्चरी में रखवाया

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. जिसमें सामने आया है कि पलटने के बाद कार सड़क से नीचे कच्चे रास्ते पर जा गिरी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया. ये सभी लोग ओसियां ​​जोधपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ बताया जा रहा है. इसमें करीब 9 लोग सवार थे. इस हादसे में कार चालक और एक महिला की मौत हो गई है. और सात लोग घायल हैं.

तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे

दरअसल, ये सभी बोलेरो कार में सवार होकर तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान देर रात रामगढ़ इलाके में पीर जिलनीशाह दरगाह के पास इनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई. जिसमें कार चालक चेनाराम और किरण की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी सभी सात घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

घायलों की सूची

हादसे में गम्भीर रूप से घायलो में दिनेश,अनु और लक्षीता को रैफर किया गया है.अन्य सामान्य रूप से घायलो का उपचार रामगढ़ में जारी है.जिसमें रेंवतराम पुत्र चेनाराम, गवरी पत्नि रेंवतराम, चौथाराम व भगवती  शामिल है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम में मनाया जाएगा बाबा श्याम का जन्मोत्सव, श्रीनाथ जी के भी होंगे दर्शन

Advertisement
Topics mentioned in this article