Khatu Shyam Ji Birthday Date 2024: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव (Baba Khatu Shyam Birthday) मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर इसे धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके साथ ही हर साल लगने वाला बाबा श्याम का कार्तिक मेला महोत्सव इसी के साथ आज यानी 10 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 13 नवंबर तक चलेगा.
कार्तिक मेले की तैयारियां पूरी
बाबा श्याम के जन्मोत्सव मेले में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के श्याम दरबार पहुंचने की संभावना है. बाबा का जन्मोत्सव इस बार कार्तिक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दिल्ली और बेंगलुरु के फूलों से जाएगा सजाया
मंदिर समिति की ओर से बाबा श्याम का दिल्ली, बेंगलुरु समेत अन्य जगहों से मंगाए गए रंग-बिरंगे फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा. इस बार बाबा बाल स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. साथ ही इस बार मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त श्रीनाथ जी और बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. कार्तिक मेले को देखते हुए मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की तर्ज पर तैयार किया गया है.
12 नवंबर को मनेगा बाबा खाटूश्याम का बर्थडे
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक मास की एकादशी यानि 12 नवंबर को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार खाटू नरेश का जन्मोत्सव 10 से 13 नवंबर तक कार्तिक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. कार्तिक मेले के दौरान बाबा श्याम के भक्त रात 10 बजे तक लगातार दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, श्रृंगार और भोग के समय कुछ समय के लिए बाबा के भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा बाबा श्याम के भक्त रात 10 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे.
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम
बाबा खाटूश्यामजी के कार्तिक मेले को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं, यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव लगातार व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस विभाग की ओर करीब 600 पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. मेले के दौरान चैन स्केचिंग और सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर खाटूश्याम जी की मंडा रोड, हनुमानपुरा मोड, 52 बीघा पार्किंग, लखदातार मेला मैदान सहित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.
आतिशबाजी पर रहेगी रोक
वहीं जिला प्रशासन की ओर से खाटू श्याम जी में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 को लागू किया गया है. जिसमें आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. महिला श्याम कुंड में प्रवेश प्रतिबंधित व कांच की शीशियों से इत्र बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.