जैसलमेर स्कूल हादसे के लिए सांसद ने कलेक्टर को ठहराया जिम्मेदार! कहा- 'पहले ही चेतावनी दी थी'

जैसलमेर में एक सरकारी स्कूल के स्टूडेंट के मौत के लिए सांसद ने जैसलमेर कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर स्कूल हादसे के लिए सांसद ने कलेक्टर को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'पहले ही चेतावनी दी थी'

Rajasthan News: जैसलमेर-बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummeda Ram Beniwal) ने पूनमनगर गांव में सरकारी स्कूल के मुख्य गेट का पिलर गिरने से छात्र की मौत के लिए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह (Pratap Singh) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है.

'पहले ही चेताया गया था'

इस घटना को प्रशासन की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता का नतीजा बताते हुए सांसद ने एक्स पर लिखा, '8 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने जिला कलेक्टर को स्कूलों की जर्जर इमारतों और खतरनाक गेट्स को लेकर लिखित चेतावनी दी थी. पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि तत्काल सर्वे कर सुधार कार्य शुरू कराया जाए, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.'

प्रिंसिपल ने अलर्ट किया, फिर भी अनदेखी

बेनीवाल ने आगे कहा कि 23 अप्रैल 2025 को स्कूल की प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग को लिखित में सूचना दी थी कि स्कूल का गेट जर्जर है और कभी भी हादसा हो सकता है. इसके बावजूद न मरम्मत हुई, न जांच, उल्टा अब सरकार प्रिंसिपल पर ही दोष मढ़ रही है. सांसद ने पूछा कि क्या जिम्मेदारी सिर्फ एक स्कूल प्रिंसिपल की है? जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसर कहां थे?

Advertisement
कलेक्टर को सस्पेंड करने और केस दर्ज करने की मांग

बेनीवाल ने सरकार से मांग की है कि जिला कलेक्टर को तुरंत सस्पेंड किया जाए और पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज हो. साथ ही उन्होंने राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों की संरचनात्मक सुरक्षा जांच (Structural Audit) कराने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों. सांसद ने कहा- 'लोगों को सिर्फ सांत्वना नहीं, अब जवाबदेही चाहिए. बच्चे की जान गई है, अब लापरवाही छिपाई नहीं जानी चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर में तेज बारिश के बीच कार नाले में बही, 5 जिंदगियां बाल-बाल बचीं!

यह VIDEO भी देखें