जैसलमेर: वसुंधरा राजे की ओर से बाबा रामदेव की समाधि पर चढ़ाई गई चादर

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से भादवा मेले के शुभारंभ के अवसर पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर चादर चढ़ाई गई.भाजपा के नेता भोपाल सिंह बड़ला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल रामदेवरा पहुंचा, समाधि पर चादर चढ़ाया और पूजा अर्चना कर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की कामना की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रामदेवरा में बाबा रामदेव जी की समाधि पर चादर चढ़ाते भाजपा नेता.
जैसलमेर:

भादवा मेले का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से बाबा रामदेव जी की समाधि पर चादर चढ़ाई गई. भादवा दूज के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जोधपुर देहात भोपाल सिंह बड़ला के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का प्रतिनिधि मंडल रामदेवरा पहुंचा.

पूजा-अर्चना कर चढ़ाई चादर

इस अवसर पर भोपाल सिंह बड़ला और प्रतिनिधि मंडल ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर चादर के साथ प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाई और स्वागत किया.

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की कामना की 

इस अवसर पर बड़ला ने आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की कामना की. इसके बाद उनका बाबा रामदेव समाधि समिति के कार्यालय में स्वागत किया गया. इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनने की कामना की.

इस अवसर पर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर भोपालसिंह बड़ला पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जोधपुर देहात के साथ जगतनारायण जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जोधपुर शहर, सुरेश विश्नोई पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जुगल पवार भाजपा नेता,संजय दैया,गणपतसिंह सिवर,जसवन्त कुमावत आदि लोग उपस्थित रहे. उनका रामदेवरा पहुंचने पर भाजपा नेता भोम सिंह तंवर, चतुर सिंह तंवर, महेंद्र सिंह तंवर,प्रकाश सिंह , दुर्ग सिंह परिहार, शरवन हिंगडा आदि लोगों ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  गणेश चतुर्थी के लिए घर में तैयार किए बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्तियां, मुफ्त में करेंगे वितरित

Topics mentioned in this article