Rajasthan: जैसलमेर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन, 29 को रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा रूट मैप

Rajasthan News: जैसलमेर से जोधपुर-फलोदी होकर दिल्ली शकूर बस्ती के लिए  तीसरी ट्रेन होगी. इसे रेलसेवा के शुरु करने के लिए  29 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्य को हरी झंडी दिखाने जैसलमेर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashwini Vaishnav

Jaisalmer-Delhi Express Train News: राजस्थान की मरु नगरी जैसलमेर को अपने आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो चुके रेलवे स्टेशन से पहली बड़ी सौगात मिलने जा रही है. एक नई एक्सप्रेस रेलसेवा का शुभारम्भ किया जाएगा. जो  जिसके लिए जैसलमेर से जोधपुर-फलोदी होकर दिल्ली शकूर बस्ती के लिए  तीसरी ट्रेन होगी. इसे रेलसेवा के शुरु करने के लिए  29 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्य को हरी झंडी दिखाने जैसलमेर आएंगे.  

जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस होगी शुरू

जानकारी के अनुसार, जैसलमेर से दिल्ली (शकूरबस्ती) के बीच एक नई एक्सप्रेस रेलसेवा शुरू की जा रही है. यह सेवा जैसलमेर के निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए राजधानी तक सीधी और सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगी. यह ट्रेन जैसलमेर से शकूर बस्ती (दिल्ली) तक का सफर 16 से 16:30 घंटे में पूरा करेगी, जो पूर्व में चल रही दोनों ट्रेनों डेढ़ से 2 घंटे कम है.

29 नवंबर को होगा विधिवत शुभारम्भ

बता दें कि रेल मंत्रालय ने दो दिन पहले ही जैसलमेर से जोधपुर होकर दिल्ली के लिए यह तीसरी ट्रेन चलाने को मंजूरी दी थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 29 नवंबर को सुबह 10:30 बजे जैसलमेर रेलवे स्टेशन से इस नई रेलसेवा को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना करेंगे.

18 स्टेशनों पर करेगी ठहराव

यह ट्रेन शकूर बस्ती (दिल्ली) से रवाना होकर रास्ते में दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावासिटी, कुचामन, मकराना, डेगाना, मेडतारोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी, रामदेवरा, आशापुरा गोमट स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में जैसलमेर से रवाना होकर दिल्ली तक इन स्टेशनों पर ही ठहराव करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 2000 KM तक किया पीछा और सैकड़ों CCTV खंगाले... फिर धरे गए बिलाली मंदिर के दानपात्र चोरी के मास्टरमाइंड

यह भी पढ़ें: unique Wedding: हाथी पर सवार होकर शादी में पहुंचा डॉक्टर दूल्हा, दहेज में ये खास चीज मांग सबको किया हैरान

Advertisement
Topics mentioned in this article