जैसलमेर: कुल देवी का चमत्कार! जमीन से निकल रही पानी की तेज धारा बंद... रहस्यमयी घटना से अब कितना खतरा?

शनिवार को मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में तारागढ़ गांव में जमीन से निकल रही पानी की तेज धारा और गैस रिसाव बंद हो गया है. पर प्रशासन की ओर से घटनास्थल के आसपास किसी भी के जाने पर रोक लगा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जमीन से निकल रही पानी की तेज धारा बंद

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से निकल रही तेज धारा से फिलहाल बंद हो गई है. इस रहस्यमयी रूप से निकल रही तेज धारा के बंद होने के बाद ग्रामीण और खेत मालिक को जरूर राहत मिली है. पर खतरा अभी टला नहीं है. प्रशासन की ओर से क्षेत्र में धारा 163 (पहले धारा 144) लगा दी गई है. घटनास्थल के 500 मीटर क्षेत्र में आम लोगों के आने-जाने पर रोक है. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि यहां पर कभी भी फिर से पानी और गैस का रिसाव हो सकता है.  

अचानक से निकलने लगी धारा

दरअसल, यह घटना शनिवार को उस समय हुई, जब शास्त्रीनगर ग्राम पंचायत के तारागढ़ गांव में विक्रम सिंह भाटी के मुरबे में ट्यूबवेल खुदवाया जा रहा है. करीब 700 फीट गहरी बोरिंग होने के बाद जब पाइप बाहर निकाला जा रहा था. उस दौरान अचानक से जमीन से विस्फोट हुआ और पानी की तेज धारा निकलने लगी. जमीन से निकल रहे पानी का प्रेशर इतना तेज था, जैसे लग रहा था कि जमीन से फव्वारा फूट पड़ा हो. 

Advertisement

गड्ढे में धंस गया मशीन से लदा ट्रक

अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन भारी मशीन से लदा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया. लगातार दो दिन जमीन से पानी के चलते चारों तरफ खेत जलमग्न हो गया और दो कच्चे घर में भी पानी घुस गया. रविवार को ONGC और केयर्न एनर्जी की टीम मौके पर पहुंचकर जमीन से निकल रहे पानी और गैस के सैंपल लिए हैं. 

Advertisement

इस घटना को लेकर भूजल वैज्ञानिक नारायण दास ने बताया कि अपारगम्य चट्टानें टूटने के कारण जमीन में दबा हुआ पानी अब प्रेशर के साथ बाहर आने लगा. बड़ी बात है, यह क्षेत्र विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का बताया जा रहा है. भूविज्ञान के अंदर इसे ऑर्टिजन कंडीशन कहते हैं. यह कोई सामान्य घटना नहीं है. यह स्थिति कई दिनों तक रह सकती है.

Advertisement
खेत माल‍िक की मां रव‍िवार रात घर में कुल देवी से प्रार्थना कर‍ते हुए कहा क‍ि मैंने बच्चों को जन्‍म द‍िया. अब तुम इनकी रक्षा करो. उन्होंने अड़ास माता से पानी रुकने के ल‍िए प्रार्थना की. खेत माल‍िक का दावा है क‍ि मां से प्रार्थना करते ही पानी रुक गया.

जमीन से विस्फोट होने की अब भी आशंका

हालांकि, रविवार रात को पानी की तेज धारा और जमीन से गैस रिसाव बंद हो गया. पानी और गैस रिसाव बंद होने के बाद भी कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने आम लोगों से उस क्षेत्र में न जाने की अपील की है. मोहनगढ़ के उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ललित चारण ने सोमवार को बताया कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार, इस जगह फिर से कभी भी रिसाव शुरू हो सकता है. जिसमें हानिकारक तत्व शामिल हो सकते हैं. भूमि धंसने और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है. 

इस क्षेत्र में जैसलमेर कलेक्टर धारा 163 (पहले धारा 144) लागू कर दी है. घटनास्थल के 500 मीटर तक लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. क्षेत्र के आसपास के खेतों के किसानों को भी वहां जाने से मना किया गया है. जब तक विशेषज्ञ किसी निष्कर्ष पर न पहुंच जाएं, तब तक गड्ढे में फंसे हुए उपकरणों को बाहर निकालने की कोशिश न करें.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर: जमीन से गैस रिसाव, पानी की तेज धारा... रेगिस्तान में कैसे फूटा पानी का 'फव्वारा'; खतरे की बढ़ी आशंका