Love Marriage: लड़की ने लव मैरिज की तो पंचायत ने किया बहिष्कार, 'तुगलकी फरमान' से परेशान पीड़िता ने दी सुसाइड की धमकी

Jalore: जाति पंचायत ने पीड़िता के परिवार पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया. साथ ही फरमान सुनाया कि जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में परिवार को आजीवन बहिष्कार झेलना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

After love marriage Khap Panchayat boycotted girl: जालौर के भीनमाल में एक युवती को प्रेम विवाह के चलते सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ा. युवती का आरोप है कि उसे और उसके परिवार के खिलाफ जाति पंचायत ने 'तुगलकी फरमान' जारी किया, जिसके चलते गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता के मुताबिक, उसने 20 दिसंबर 2024 को आर्य समाज मंदिर, जोधपुर में प्रेम विवाह किया. जातीय पंचायत उसका विवाह किसी अन्य व्यक्ति से करवाना चाहती थी. इसके बाद पंचायत ने ससुराल पक्ष को समाज से बहिष्कृत कर दिया और 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया. साथ ही उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया गया. पीड़िता को प्रशासन से भी सहयोग की उम्मीद है, लेकिन 4 दिन पहले शिकायत देने के बावजूद भी उसे राहत नहीं मिली है. ऐसे में उसने अब सुसाइड की धमकी दी है. 

पुलिस एसपी को भी पीड़िता बता चुकी है अपना दर्द

पंचायत ने यह भी फरमान सुनाया कि यदि जुर्माना नहीं भरा गया तो परिवार को आजीवन समाज से बाहर रहना होगा. इस फरमान के बाद से पीड़िता मानसिक तनाव से गुजर रही है. इस मामले के संबंध में 27 मार्च 2025 को पीड़िता ने जालौर के जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में पीड़िता काफी परेशान है.

Advertisement

न्याय की गुहार लगा रही लड़की, नहीं हो रही सुनवाई

न्याय की मांग कर रही पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. क्योंकि पिछले तीन महीनों से उसे किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने से रोका जा रहा है. आरोप लग रहे हैं कि पंचायत के दवाब में प्रशासन भी सुनवाई नहीं कर रहा है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एक बार फिर बदल गया किरोड़ीलाल मीणा का मूड! बोले- "मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है, लेकिन..."

Advertisement

Topics mentioned in this article