विज्ञापन

Kirordilal Meena: एक बार फिर बदल गया किरोड़ीलाल मीणा का मूड! बोले- "मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है, लेकिन..."

Rajasthan: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सवाईमाधोपुर में राजस्थान दिवस समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा वाले मामले पर भी खुलकर बात की.

Kirordilal Meena: एक बार फिर बदल गया किरोड़ीलाल मीणा का मूड! बोले- "मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है, लेकिन..."
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.

Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कल (31 मार्च) सवाई माधोपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने के मामले पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है, लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व ने काम करने के लिए कहा है तो अब अपना मंत्री पद का काम करूंगा." इस दौरान उन्होंने कहा कि काम भी कुछ इस तरह से करेंगे कि कृषि विभाग की छवि बदल सके और किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिला सके. 

कैबिनेट मंत्री बोले- अब क्षेत्र को दूंगा बड़ी सौगात

किरोड़ी लाल ने कहा कि कृषि के साथ ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करके क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करके दिखाएंगे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए अब वे मंत्री बन गए और अब उनकी बारी है कि वे व्यापारियों की सेवा करें. सवाई माधोपुर के विकास के लिए सड़क से लेकर पानी, बिजली सहित कई क्षेत्र में बड़ी सौगात दिलाने का लोगो को भरोसा दिया.

ईआरसीपी योजना के बारे में भी मंत्री ने दी जानकारी 

राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए भी उन्होंने कहा, "आगामी समय मे जल्द ही ईआरसीपी योजना मूर्त रूप लेगी और इस योजना से सवाई माधोपुर जिले को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. इससे यहां के लोगो को जहां पीने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा. वहीं, सिंचाई के लिए भी भरपूर पानी मिल सकेगा. इससे सवाईमाधोपुर के विकास को संबल मिलेगा." उन्होंने कहा कि वे सवाईमाधोपुर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. ताकि यहां के लोग आर्थिक और अन्य सभी तरह से सक्षम बन सके. 

यह भी पढ़ेंः रोडवेज मैनेजर और व‍िधायक रफीक खान आमने-सामने, MLA बोले- तमीज से बात करो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close