Constable husband arrested with smack: जालोर शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जब एक महिला कांस्टेबल का पति 34 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी रमेश कुमार विश्नोई की पत्नी मदन विश्नोई कोतवाली की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में तैनात है. दोपहर लगभग 12:20 बजे रमेश बिश्नोई को कॉलोनीवासियों ने संदिग्ध गतिविधि करते देखा तो सतर्कता दिखाई. इसके बाद परमवीर सिंह सहित अन्य लोगों ने उसका पीछा किया, जिसके दौरान आरोपी ने एक खाली प्लॉट में स्मैक और कुछ अन्य सामान फेंकने की कोशिश की. तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग कॉलोनी के CCTV कैमरों में हुई. सूचना मिलने पर डीएसपी गौतम जैन के निर्देश पर एसआई धमाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तलाशी में प्लास्टिक की पन्नियां, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 34 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है.
पत्नी बोली- पति दोषी है तो कार्रवाई हो
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी बार-बार अपनी पहचान बदलता रहा, लेकिन बाद में खुद को महिला कॉन्स्टेबल का पति बताकर छोड़ने की गुहार लगाने लगा. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी से काफी समय से अलग रह रहा है और उसके संपर्क में नहीं था. महिला कांस्टेबल का कहना है कि अगर रमेश दोषी है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
सीसीटीवी में संदिग्ध गतिविधि दिखी, कॉलोनी के लोगों ने सतर्कता बरती.
पुलिसकर्मियों के सामने देने लगा धमकी
गिरफ्तारी के समय आरोपी ने उसे पकड़वाने वाले युवक परमवीर सिंह को धमकी भी दी कि वह 10-15 दिन में बाहर आ जाएगा, फिर उन्हें देख लेगा. यह बात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कही गई, जो CCTV में भी रिकॉर्ड हुई है. एसआई धमाराम, एएसआई मांगीलाल, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, नेकीराम और सहदेव ने मामले में कार्रवाई की. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, बस में लेकर गुजरात जा रही थी आरोपी महिला