Jalore Farmer protest: राजस्थान के जालोर जिले में किसानों का धरना 11वें दिन भी जारी है. अब तो कई किसानों ने सड़कों पर ही अस्थायी ठिकाना बना लिया है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे. मालूम हो कि जालोर में कई गांव के किसान जवाई बांध के पानी को लेकर धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार को जालोर जिला मुख्यालय पर किसानों का 11वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा. किसान अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं.
सबसे बड़ी मांग- जालोर को जवाई बाध का पानी मिले
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय किया जाए. जालोर को जवाई बांध का पानी मिले. उसको लेकर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अपने खाने-पीने के सामान के साथ धरने पर बैठे हुए हैं.
धरने पर बैठे कई किसान कलेक्टर कार्यालय के बाहर भोजन बना कर खाते हुए भी नजर आए. कई किसानों ने सड़क को अपना घर बना दिया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन शहर के लोग भी किसानों के साथ खड़े हैं.
बाढ़ के समय जालोर में छोड़ते हैं पानी
शहर के लोगों का भी कहना है कि जवाई बांध का पानी जालोर की जनता को मिलना चाहिए. जब बारिश होती है और बाढ़ जैसे हालत होते हैं तो पानी जालोर की ओर छोड़ देते हैं मरने के लिए, लेकिन सामान्य दिनों में जालोर का पानी दूसरे जिलों में भेजा जाता है.
नगर निकाय और जिला परिषद चुनाव में सरकार की कर देंगे किरकिरीः रतन सिंह
धरने पर बैठे किसान नेता रतन सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने समय पर फैसला नहीं लिया तो किसान गांव-कस्बे बंद करने में देरी नहीं करेगा. फिर किसान आंदोलन जिला मुख्यालय से गांव कस्बों तक पहुंच जाएगा. आने वाले समय में नगर निकाय जिला परिषद के चुनाव भी आ रहे हैं. ऐसे में उस समय किसान चुनाव में सरकार की किरकरी कर देंगे.
किसान नेता बोले- जब तक पानी नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा
रतन सिंह ने आगे कहा कि अभी भी समय सरकार के पास है कि किसानों के हित की बात सुन कर उस पर कोई नया रास्ता निकाले. ताकि किसान अपने खेतों में जा कर रबी की फसल को सही ढंग से सिंचाई कर सके. किसानों ने ठान लिया है जब तक पानी नहीं तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
रानीवाड़ा के पूर्व विधायक भी पहुंचे किसानों के धरने में
शुक्रवार को किसानों के धरना-प्रदर्शन में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल भी पहुँचे. उन्होंने सरकार से वार्ता करने को लेकर किसानों के साथ जयपुर और दिल्ली जाने का आश्वासन भी दिया. मालूम हो कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के पानी के बंटवारे को लेकर जालौर में किसान सड़कों पर हैं.
कलेक्टर बोले- सरकार द्वारा गठित कमेटी करेगी किसानों से बात
जवाई बांध जल वितरण को लेकर कोई बात नहीं हुई, किसानों की लोकल मांगें थी, उनके जल्द समाधान पर चर्चा हुई है. इधर कलेक्टर ने कहा है कि जवाई बांध जल वितरण को लेकर राजस्थान सरकार के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जो जालोर पहुंचकर किसानों से वार्ता करेगी. इसके बाद यहां की स्थिति की रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी.
यह भी पढ़ें - जवाई बांध के पानी के बंटवारे पर किसानों का बड़ा बवाल, जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे किया बंद...सड़क पर उतरे 300 गांव के किसान