जवाई बांध के पानी पर छिड़ा संग्राम! किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, 10वें दिन भी प्रदर्शन जारी

Jalore News: किसानों के समर्थन में व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखा है. बीते दिन इस प्रदर्शन के चलते जालोर की ओर जाने वाली सड़कें दोपहर तक बंद रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Farmer Protest in Jalore: जालोर में जवाई बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 10वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन में शामिल 300 गांवों के किसानों ने किसानों ने जोधपुर-बाड़मेर हाईवे जाम किया. किसानों के विरोध को शांत करने के लिए प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की थी. यह प्रदर्शन बांध के पानी के बंटवारे को लेकर है, जिसका एक तिहाई हिस्सा और बीमा क्लेम की लंबित राशि को लेकर किसान मांग कर रहे हैं. वहीं, किसानों के समर्थन में व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखा है. बीते दिन इस प्रदर्शन के चलते जालोर (Jalore) की ओर जाने वाली सड़कें दोपहर तक बंद रही.

मुख्य सचेतक के घर के बाहर भी हुआ प्रदर्शन

किसानों ने हरिदेव जोशी और अस्पताल चौराहे पर टायर जलाए और नारेबाजी की. बाड़मेर-जोधपुर हाईवे जाम कर दिया. किसानों ने जालोर विधायक और मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग के पोलजी नगर स्थित आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. हालांकि विधायक अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. किसानों ने शिकायत की कि पिछले 9 दिनों में किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया. 

एएसपी ने की ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने की कोशिश, किसानों ने नकारा 

प्रदर्शनकारियों का कहना है, "जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती, हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे." एएसपी मोटाराम और डीएसपी गौतम जैन ने भी प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक की. उन्होंने वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए किसानों को ट्रैक्टर और अन्य वाहन सड़कों से हटाने को कहा. हालांकि किसानों ने पुलिस के निर्देशों को नकार दिया और विरोध प्रदर्शन जारी रखा.

यह भी पढ़ेंः जवाई बांध के पानी बंटवारे को लेकर सड़क पर उतरे 300 गांव के किसान, जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे बंद

Advertisement