Jalore School News: राजस्थान के जालोर जिले में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। जिसके चलते उन्होंने स्कूल परिसर में ताला जड़ दिया और धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आहोर उपखंड क्षेत्र के मालागढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह धरना दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की कमी के चलते उन्होंने यह धरना शुरू किया है.
300 से अधिक विद्यार्थियों पर है केवल तीन शिक्षक
प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों ने आगे बताया कि स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद स्कूल में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई. हालात ये हैं कि स्कूल में 300 से ज़्यादा छात्रों पर सिर्फ़ तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं.
अस्थायी रूप से तीन शिक्षक हुए तैनात फिर भी पढ़ाई हो रही प्रभावित
गांव के बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए ग्रामीणों ने 4 नवंबर से स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने अस्थायी तौर पर तीन अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती की थी. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पहली कक्षा के शिक्षकों के न होने से बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है. इसके चलते ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की स्थायी तौर पर नियुक्ति की जाए. जिसमें विशेष रूप से विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और विद्यार्थियों को हर विषय को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान हो सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रेमी की शादी में दुल्हन बनकर पहुंची प्रेमिका, हाइवोल्टेज ड्रामे से मचा हड़कंप, पुलिस परिवार
यह भी पढ़ें; परिचालक भर्ती 2024 Exam: 500 सीटों के लिए 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 14 जिलों में 370 बनाए केंद्र