Rajasthan News: राजस्थान के दौरे पर आए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार सुबह प्रदेश के राजसमंद जिले में पहुंचे और नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन किए. उपराज्यपाल सुबह साढ़े सात बजे श्रीनाथद्वारा मंदिर पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी की श्रृंगार झांकी के दर्शन करने के बाद वहां से रवाना हो गए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ऋषि सुधांशु पांडे ने मीडिया को बताया कि दर्शनोपरांत स्थानीय न्यू कॉटेज में जिला पुलिस द्वारा उपराज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां कुछ समय विश्राम करने के बाद उपराज्यपाल सिन्हा अपने आगे का कार्यक्रम अनुसार प्रस्थान कर गए.
इतिहास में दर्ज है कि मुगल सम्राट औरंगजेब भी मथुरा जिले में बाल रूप श्रीनाथजी की मूर्ति को तुड़वा नहीं पाया था. तब मेवाड़ के राणा द्वारा चुनौती स्वीकारने के बाद यहां गोवर्धनधारी श्रीनाथजी की मूर्ति स्थापित हुई और मंदिर बना था.