Janmashtami 2025 Date: देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व जन्माष्टमी शनिवार 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां देश भर के कृष्ण मंदिरों सहित सभी बड़े मंदिरों में शुरू हो गई है. इसी श्रृंखला में राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक खाटूश्यामजी में भी जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मंदिर को भव्य रंगीन रोशनी से सजाया जा रहा है.
विदेशी फूलों से होगा श्रृंगार
इसी दिन बाबा श्याम का विदेशों से आए विशेष प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. होटल और प्रसाद की दुकानों पर विशेष प्रसाद बनाया जाता है, जिनमें पंचामृत, धनिया की पंजीरी और यहां तक की कुछ होटलों और गेस्ट हाउस में जन्मदिन पर केक भी काटे जाते हैं.
मंदिर में भेजा जाएगा खाटूश्यामजी का प्रसाद
रींगस से लेकर खाटूश्यामजी तक के सभी होटल गेस्ट हाउसों में भी जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है. खाटूश्यामजी में कहीं भजन संध्या होगी, तो कहीं आतिशबाजी की जाएगी. श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने भी बाबा श्याम के दरबार में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी शुरू कर दी है. श्रीश्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार ने बताया कि बाबा श्याम के मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन खाटू क्षेत्र के आसपास के लगभग सभी 60 से 70 मंदिरों में देर रात वितरित किए जाने वाला प्रसाद भिजवाया जाता है, यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है, जो इस बार भी निभाई जाएगी.
खाटूश्यामजी में होगा भजन संध्या
16 अगस्त की शाम को द्वितीय श्रीश्याम महोत्सव, भजन संध्या का आयोजन भी कस्बे के भागचंदका खेल मैदान में होगा, जिसके लिए श्याम नगरी को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है, भजन संध्या के लिए पांडाल को तैयार किया जा रहा है. भजन संध्या के आयोजक मनीष पांण्डया (भीम) खाटूवाले ने बताया कि इस भजन संध्या कार्यक्रम में श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह चौहान और जीण माता मंदिर के पुजारी परिवार से आदित्य पुजारी और बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी भी भजन संध्या में भाग लेंगे. साथ ही देश के लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा सहित, कई गायक श्याम भक्ति की सुरमयी गंगा बहाएंगे.
यह भी पढ़ें: परिवार वाले जिसे मान लिए थे मृत, 26 साल बाद जिंदा मिला तो भाई गले लगकर फूट-फूटकर खूब रोया