JEE Main 2024: कल से शुरू हो रही है जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा , यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

JEE Main 2024 Session-1: जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा दो सत्र में होगी.पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी.वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. कल जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा है, जो दूसरी पाली में ली जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

JEE Main 2024 Updates: जेईई मेन 2024 की परीक्षा कल से शुरू हो रही है. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 1 फरवरी तक चलेगी.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पेपर 2 यानी बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई मेन पेपर 1 यानी बीई और बीटेक की परीक्षा 27, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को होनी है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. 

जिन भी अभ्यर्थियों ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन 2024 सत्र 1 के नतीजों की घोषणा के बाद दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी.वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. कल जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा है, जो दूसरी पाली में ली जाएगी.

जेईई एग्जाम शेड्यूल की बात करें तो इस साल भी जेईई मेन 2024 की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है.पहले सत्र यानी जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है, वहीं जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगी.

ये भी पढ़ें-RSMSSB Animal Attendant Recruitment: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली हजारों वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल