Ajmer Police: अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खुद को अमीर ग्राहक बताने वाली एक महिला ने करीब 7 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए. महिला ने बड़ी चालाकी से दुकान के कर्मचारियों का ध्यान भटकाया और कीमती गहनों को अपने पास छिपा लिया. दुकान संचालक योगेश सोनी ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई.
महिला ने गहनों की चोरी की बात कबूल की
पूछताछ के दौरान महिला ने टॉयलेट जाने का बहाना किया और आरोप है कि उसने चोरी किए गए गहनों को टॉयलेट में फ्लश कर दिया. जब वह बाहर निकली, तो उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. अब पुलिस थाने और दुकान दोनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है. पूछताछ में महिला ने गहनों की चोरी की बात कबूल कर ली है. पुलिस को शक है कि वह किसी संगठित गिरोह की सदस्य है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
2 किलोमीटर दूर जाकर महिला को पकड़ा
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दुकान मालिक और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से गिरोह की एक अन्य महिला को दुकान से लगभग 2 किलोमीटर दूर पकड़ लिया गया. इस दौरान अफरा-तफरी और भीड़ का फायदा उठाते हुए बाकी महिलाएं और पुरुष मौके से फरार हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें - 'अभी दिल्ली से पर्ची नहीं आई', डोटासरा का तंज़ ; बेनीवाल बोले- SI भर्ती रद्द नहीं तो पूरे प्रदेश में करेंगे आंदोलन