दिल्ली में क्या रखा है? सीएम पर डोटासरा के सवाल पर खर्रा का जवाब, बोले- मुलाकात करना जरूरी...

सीएम भजनलाल शर्मा करीब एक महीने के अंदर तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. अपने हाल के दौरे में सीएम ने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम के दिल्ली दौरे पर डोटासरा के सवाल पर मंत्री खर्रा का जवाब

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सवाल का मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया है. शहरी विकास मंत्री जाकर सिंह खर्रा कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा केवल शिष्टाचार भर नहीं है, बल्कि राजस्थान की विकास योजनाओं की दिशा को आगे बढ़ाने वाला है. कांग्रेस नेता बिना तथ्य के केवल राजनीति करने के लिए बयानबाज़ी कर रहे हैं. 

'मुलाकात जरूरी होता है'

झाबर सिंह खर्रा ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली इसलिए जाते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार से राजस्थान को मिलने वाले पैकेज और योजनाओं की प्रगति को लेकर विभागीय स्तर पर मंत्रियों से मुलाकात करना जरूरी होता है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के हिस्से का बहुत सारा पैसा अटक गया था, जिसे अब भाजपा सरकार राज्य के विकास में लगा रही है.

भजनलाल सरकार में मंत्री खर्रा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा राजस्थान की जनता के हित और योजनाओं की मज़बूती के लिए है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं का इस पर सवाल उठाना नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ नहीं है. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब एक महीने के भीतर तीन बार दिल्ली जा चुके हैं. सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते आज ही वापस जयपुर लौटे हैं. 

डोटासरा बोले- दिल्ली में रखा क्या है?

उधर सीएम भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने हमला बोलते हुए कहा कि जब द‍िल्‍ली में कुछ कहा जाता है, डांट पड़ती है तो वापस सांगानेर आकर फोटो ख‍िंचवाने लग जाते हैं. डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर दिल्ली में रखा क्या है? पीसीसी चीफ ने कहा कि दिल्ली तो विदेशों में घूम रही है. प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर हैं, इनसे दिल्ली में मिलता कौन है?

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

"आख‍िर द‍िल्‍ली में रखा क्‍या है"? सीएम भजनलाल के द‍िल्‍ली दौरे पर डोटासरा ने पूछा सवाल

जयपुर मेट्रो फेज-2 पर जल्द शुरू होगा काम? सीएम भजनलाल ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से की मुलाकात

राजस्थान में 5 नई आवास योजना का आगाज, 5 जिलों में... 667 परिवारों का सपना होगा साकार