Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग भागने के लिए अपने पूरे परिवार को बेहोशी की दवा पिला दी. इसके बाद वह घर में रखे पैसे लेकर भागने की तैयारी में थी, लेकिन अंतिम समय में एक रिश्तेदार के पहुंच जाने से सारा प्लान फेल हो गया. परिवार के बेहोश लोगों को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां पर तीन लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
चाय में मिलाई थी बेहोशी की गोली
जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज घटना रटलाई थाना क्षेत्र की है, जहां पर एक नाबालिग ने अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए अपने परिवार को नींद की गोलियों खिलाकर बेहोश करने का प्रयास किया. नाबालिग ने रात को चाय बनाते समय उसमें नींद की गोलियां मिला दीं.
चाय पीने के बाद माता-पिता और दोनों भाई-बहन बेहोश हो गए. नाबालिग घर में रखे पैसे लेकर भागने की तैयारी में थी, लेकिन उसके चचेरे भाई को इस बात की जानकारी मिल गई. वह तुरंत घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों को जगाने का प्रयास किया, लेकिन सभी बेहोशी की हालत में मिले.
अस्पताल में 3 लोगों का चल रहा इलाज
बाद में युवक ने अपने अन्य परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार को इलाज के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया. अभी भी तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रटलाई थानाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि एक युवक के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का प्रयास करने और परिजनों को बेहोश करने के लिए नींद की टेबलेट देने का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढें-