झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 4 बच्चों की मौत, शिक्षा मंत्री बोले- 'ये कांग्रेस का पाप'

School Building Collapses in Rajasthan: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका पुत्री मांगीलाल भील, सतीश पुत्र बाबूलाल भील, हरीश पुत्र हरकचंद लोधा और पायल पुत्री लक्ष्मण भील की झालावाड़ हादसे में मौत हुई है. इनके शव मनोहरथाना अस्पताल में रखवाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झालावाड़ में जर्जर स्कूल की बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया. मलबे से निकाले गए करीब 35 बच्चों में से 19 को हल्की चोट लगी हैं, जिनका मनोहर थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सभी 7वीं क्लास के बच्चे

जानकारी के मुताबिक, घायल सभी बच्चे 7वीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं. हादसे के वक्त स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. सभी बच्चे क्लासरूम के अंदर मौजूद थे. तभी अचानक बिल्डिंग की छत ढह गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और 4 जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कुछ ही देर में सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement
Advertisement

जमीन पर फैली कॉपी-किताबें

स्कूल की बिल्डिंग गिरने का यह मंजर काफी खौफनाक है. हादसे वाली जगह पर इस वक्त भी ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है. पुलिसकर्मी जांच में जुटे हैं. जमीन पर किताब-कॉपी फैली हुई नजर आ रही हैं. सभी के मन में स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को देखकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय विधायक भी हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर से मौके लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, कलेक्टर और एसपी कुछ ही देर में यहां पहुंचने वाले हैं.

Advertisement

जर्जर इमारत में चल रही थी पढ़ाई

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई जारी थी. लोगों ने कई बार इस पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वसुंधरा राजे का गृह क्षेत्र है झालावाड़

पिपलोदी गांव झालावाड़ जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर है. झालावाड़ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गृह क्षेत्र है. यहां से उनके बेटे दुष्यंत कुमार सांसद हैं, जो प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क करके हादसे की जानकारी ले रहे हैं. संभावना है कि वे कुछ ही समय में यहां आ भी सकते हैं.

ये कांग्रेस के पाप हैं- हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में कहा, 'पिपलोदी में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के मलबे में दबने से मौके पर ही 3 बच्चों की मौत हो गई है. कुछ बच्चे घायल हो गए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मैंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार की व्यवस्था की जाए. सभी बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर हो. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी. वास्तव में ये दुर्घटना क्यों हुई? छत क्यों गिरी? मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो मौके पर पहुंच जाएं और सभी प्रकार की सहायता करें. ये कांग्रेस के पाप हैं, जिनका दंड हमें भुगतना पड़ रहा है.'

प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया पलटवार 

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'ये सरकारी स्कूल है, जो सरकारी स्कूल होते हैं उनकी रिपोर्ट हर तीसरे महीने पर शिक्षा विभाग को देनी होती है जिसे खुद शिक्षा मंत्री देखते हैं अपने स्तर पर. शिक्षा मंत्री ने रिपोर्ट क्यों नहीं देखी जबकि दो साल से इनकी सरकार है? जो जर्जर स्कूल होते हैं उन्हें ठीक करवाया जाता है, इन्होंने एक स्कूल में एक रुपया नहीं लगाया. फालतू की बात करने से फुर्सत नहीं है. मुख्यमंत्री को खुद वहां जाना चाहिए, आगे ऐसी दुर्घटना नहीं हो ये देखना चाहिए, कौन जिम्मेदार है ये तय करना चाहिए. सवाल राजनीति का नहीं जवाबदेही का है. आज बीजेपी की सरकार है तो उनको जवाब देना होगा. आप दो साल के बाद भी हमें जिम्मेदार कहें? दिन भर कांग्रेस का नाम लेने से राजस्थान ठीक नहीं होगा. अब आपकी सरकार है, तो जिनकी मौत हुई है उन्हें एक-एक करोड़ रुपये दीजिए. वहां गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं.'

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा क्या?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित इलाज सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.'

मदन राठौड़ ने एक्स पर लिखी ये बात

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक्स पर लिखा, 'झालावाड़ के पिपलोदी में विद्यालय की छत गिरने की दुखद घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदय को व्यथित करने वाली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति.'

ये भी पढ़ें:- डमी स्टूडेंट्स और फर्जी स्कूलों पर लगेगी लगाम! राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन होगा अटेंडेंस सिस्टम

यह VIDEO भी देखें