झालावाड़: 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अपनी नानी की कर चुका है हत्या

झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले के सरोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में परिजनों के साथ गंभीर मारपीट कर घायल करने और डकैती के वारदात मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jhalawar News: झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले के सरोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में परिजनों के साथ गंभीर मारपीट कर घायल करने और डकैती के वारदात मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में एक 10 हजार का इनामी अभियुक्त भी शामिल था, जो पूर्व में अपनी नानी की ही हत्या कर चुका है.

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गत 05 और 06 जनवरी की मध्यरात्रि में गांव उमरिया थाना सारोलाकलां मे एक घर मे अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोडकर घर से 98 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात लूट ले जाने और परिवादी रामराज धाकड़, उसकी पत्नी दिलखुश बाई व पुत्री पल्लवी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश कर घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. साथ ही घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कराने में भी सफलता हासिल की है. जिसमें से एक बदमाश पर 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है.

यह था मामला-

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 06 जनवरी 2024 को फरियादी रामराज पुत्र धन्नालाल नागर उम्र 48 साल निवासी उमरिया थाना सारोला ने एक तहरीर रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उसने बताया कि वह सरोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में रहता है. जहां  05 जनवरी 2024 की रात को 12.30 बजे परिवार सहित घर पर सो रहे थे कि उनकी पत्नि के चिल्लाने की आवाज आई. नीद खुली तो 4 या 5 अज्ञात बदमाश फरियादी की पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे. 

Advertisement

वह बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी लोहे के सरियों से मारपीट की और बच्ची पल्लवी नागर के साथ भी मारपीट की गई। फरियादी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उसके परिवार जनों के साथ मारपीट की और अलमारी में रखे हुऐ 98 हजार रुपये नगद तथा घर पर रखे चांदी सोने के समान भी लूट ले गये. मारपीट मे फरियादी के सर, हाथ कि अंगुली, गर्दन, और  सीने में चोट आई है.

फरियादी रामराज ने बताया कि उसकी पत्नी दिलखुश बाई के सिर और हाथ चोट आई है और  लडकी पल्लवी के सिर पर चोट लगी है. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए तथा वारदात में घायल हुए सभी परिजनों को झालावाड़ के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.

Advertisement

कड़ी मेहनत से पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्दी के मौसम व लगातार पड रहे घने कोहरे के कारण इन दिनों चोरी की वारदातों में एकदम हुई बढोतरी को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है. बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने व गम्भीर, सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया.

टीमों द्वारा घटनास्थल एवं गांव उमरिया से निकलने वाले सभी मार्गों पर लोगो से जानकारी लेकर अज्ञत मुलजिमानो की तलाश पतारसी कर संदिग्धों से पुछताछ की गई. अलग -अलग करीब 50 जगह जरायम पेशा डेरो, संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई. संदिग्धों से सघन पूछताछ की गई. 

Advertisement

साइबर एक्सपर्ट और वैज्ञानिक अनुसंधान पद्धति से खोजबीन किया गया और आरोपियों की पहचान किए जाने के पश्चात मोरपाल मेरोठा उदपुरिया थाना छबडा जिला बारां को जंगल में से डिटेन कर कड़ी पूछताछ किया गया और प्रकरण में 02 अभियुक्तों मोरपाल पुत्र रामकिशन जाति धोबी उम्र 35 साल निवासी भीलवाडा, थाना बापचा जिला बारां और धनराज पुत्र प्रभुलाल जाति धोबी उम्र 40 साल निवासी उमरिया थाना सारोला कलां जिला झालाव में मुख्य अभियुक्त मोरपाल मेरोठा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है.शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- एक्शन में सीबी सीआईडी, जोधपुर में विदेशी कोयला चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article