Rajasthan: बीजेपी के 4 बड़े नेताओं के क्षेत्र से जुड़ने वाली ये सड़क होगी जाम फ्री, भजनलाल सरकार ने दिए 46 करोड़ रुपये

Rajasthan News: झालावाड़-कोटा मार्ग पर दरा घाटी में लगने वाले जाम से जल्द ही छुटाकरा मिल सकता है. भजनलाल सरकार ने इस ओर ध्यान देने की योजना बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दरा घाटी में लगने वाला जाम

 Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़-कोटा मार्ग पर दरा घाटी में लगने वाले जाम से हर रोज हजारों लोग परेशान रहते हैं. कई बार तो जाम में फंसने से लोगों की जान भी चली जाती है. जिसके चलते इलाके के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. अब इसको लेकर उम्मीद की किरण नजर आई है. पहले के मुकाबले राज्य सरकार इस ओर ध्यान देने की योजना बना रही है. जिसके चलते अब दरा घाटी में लगने वाले जाम के मामले में पहल की गई है.

कांग्रेस विधानसभा में उठाया था मुद्दा

इससे पहल के जरिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां जाम की समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है. आपको बता दें कि दरा घाटी में लगने वाले जाम को लेकर झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि अब तक चार-पांच लोगों की जान जा चुकी है और यहां से रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोग गुजरते हैं, जिनमें से हजारों लोग 3 से 4 घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं. जिसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए दरा में लगने वाले जाम से निजात दिलाने और सड़क चौड़ीकरण की बात कही थी. साथ ही बताया था कि इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा 46 करोड़ रुपए देने जा रहे हैं. उम्मीद है कि इससे दरा घाटी में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी.

दारा घाटी जाम मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने भी अपने सवाल के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत नहीं दिला पा रही है. गुर्जर ने कहा कि एक तरफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का क्षेत्र है, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का क्षेत्र है, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और मंत्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र भी इस सड़क से जुड़े हैं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा.

Advertisement

मदन दिलावर ने दिया जवाब

विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा दरा घाटी में ट्रैफिक जाम का मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्य सरकार में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. हाल के दिनों में नेशनल हाईवे 52 के दरा नाल क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव के कारण ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 46 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इसके जरिए नाल क्षेत्र में निर्माण कार्य करवाकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 46 करोड़ रुपए स्वीकृत होने के बाद दरा नाल क्षेत्र में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाए जाएंगे.

Advertisement

जल्द समाधान नहीं तो झालावाड़ में होगा जन आंदोलन

दरा घाटी में अक्सर लगने वाले जाम से सबसे ज्यादा झालावाड़ जिले के लोग प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इस समस्या के खिलाफ झालावाड़ में जनांदोलन शुरू हो गया है. इसके पहले चरण में सभी समाज के लोगों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. अगर सरकार जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करती है तो 2 मार्च को झालावाड़ बंद भी प्रस्तावित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ajmer Band: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अजमेर शहर, बाजार बंद करके सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे व्यापारी

Topics mentioned in this article