विज्ञापन

Ajmer Band: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अजमेर शहर, बाजार बंद करके सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे व्यापारी

Ajmer Bike Rally: बिजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में आज अजमेर शहर बंद है. लोग पकड़े गए सभी 10 आरोपियों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सड़कों पर बाइक रैली निकाल रहे हैं.

Ajmer Band: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अजमेर शहर, बाजार बंद करके सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे व्यापारी
अजमेर में बाइक रैली निकालते हुए व्यापारी.

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण की कोशिश का मामला तूल पकड़ा चुका है. शनिवार को इसके विरोध में अजमेर शहर पूरी तरह से बंद रहा है. विभिन्न संगठनों ने आज इस बंद का आह्वान किया था, जिसका व्यापक असर देखने को मिला है. इस वक्त अजमेर के बाजारों में सन्नाटा पसरा है. दुकानें बंद हैं और व्यापारी सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं.

समर्थन में उतरा खादिम समुदाय

अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का अंतरराष्ट्रीय बाजार भी पूरी तरह से आज बंद है. दरगाह खादिम समुदाय के लोगों ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. खादिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं और दोषियों को कठोर दंड देने की आवश्यकता है.

भारी पुलिस बल की तैनात

शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. विशेष रूप से दरगाह बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस सतर्क रही, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. दरगाह क्षेत्र में लक्ष्मण राम पुलिस बल के साथ तैनात नजर आए, जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहा.

बंद में ये सेवाएं रहीं प्रभावित

बंद के दौरान शहर के मुख्य बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, मॉल, पेट्रोल पंप और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी प्रभावित रहीं. बंद समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. अंततः बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन शहरवासियों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और दोषियों को जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया के तहत दंडित किया जाए.

जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस उपाधीक्षक (मसूदा) सज्जन सिंह ने बताया कि यौन शोषण करने एवं धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने वाले आरोपी, नाबालिग लड़कियों को स्कूल से लौटते समय रास्ते में रोक लेते थे और सांवर लाल के केबिन कैफे में ले जाते थे. वहां कैफे वाला उनसे 200 रुपये प्रति घंटे चार्ज करता था. इस सनसनीखेज अपराध के लिए अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.

कैसे हुआ मामले का खुलासा

मामले का खुलासा करीब 10 दिन पहले तब हुआ जब एक नाबालिग के पिता के पर्स से 2000 रुपये गायब हो गए और पीड़ित लड़की के पास से एक चीनी मोबाइल फोन बरामद हुआ. 5 पीड़ित नाबालिग लड़कियों के परिजनों की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर 16 फरवरी को बिजयनगर थाने में 10 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं. घटना के बाद नगर पालिका द्वारा कुछ आरोपियों और स्थानीय जामा मस्जिद में अनियमितताओं का पता चलने के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

ये भी पढ़ें:- कैफे आने वाले लड़के-लड़कियों को रिकॉर्ड कर रहा था शातिर, iPhone के हिडन फोल्डर में मिले 33 अश्लील वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close