Rajasthan: शादी में डांस करते-करते युवक अचानक गिरा, फिर नहीं उठा... हो गई मौत; हार्ट अटैक की आशंका

झालवाड़ में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक युवक गिर गया. इसके बाद वह उठा ही नहीं. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: बीते कुछ में चलते फिरते अचानक से हार्ट अटैक की वजह से बड़ी संख्या में मौत के मामले में सामने आए हैं. नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत आ जाना काफी चिंता का विषय बन गया. अब राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी में डीजे पर नाचते नाचते अचानक से एक युवक गिरा और बेहोश हो गया. पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

खानपुर कस्बे की है घटना

डीजे पर नाचते समय अचानक गिरने और फिर मौत की यह घटना झालावाड़ के खानपुर कस्बे की है. जहां पर शादी के दौरान नाचते समय राघवेंद्र नामक युवक अचानक गिर गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार कस्बे में मेगा हाइवे स्थित एक होटल में मंगलवार को समीप के गांव जरगा से महावीर नागर के पुत्र की शादी का कार्यक्रम था. 

Advertisement

अचानक नाचते गिरा युवक

गांव का ही राघवेन्द्र (23) पुत्र रामबिलास नागर रात करीब पौने दस बजे होटल के बाहर निकासी में नाच रहा था. इस दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. परिजन उसे तुरंत खानपुर चिकित्सालय ले गए.

Advertisement

कुछ महीने पहले भी हुई ऐसी घटना 

यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. कुछ महीने पहले भी इसी क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नाचते हुए युवक की हार्ट अटेक से मौत हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

भरतपुर में कुंभ जा रहे लोगों का भीषण एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे; राजस्थान में एक दिन में हादसों में 8 की मौत, 28 घायल

ताला नहीं टूटा तो 90 किलो वजनी तिजोरी उठा ले गए चोर, घर जाकर खोला तो मिले इतने कम पैसे कि उड़ गए होश