विज्ञापन

ताला नहीं टूटा तो 90 किलो वजनी तिजोरी उठा ले गए चोर, घर जाकर खोला तो मिले इतने कम पैसे कि उड़ गए होश 

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां चोर एक मिल में चोरी करने गए. जिसमें उन्होंने तिजोरी का ताला तोड़ने की कोशिश की और ताला नहीं टूटने पर वह 90 किलो की तिजोरी को घसीटते हुए ले गए. लेकिन घर जाकर जब उन्होंने उसे खोला तो उनके होश उड़ गए. 

ताला नहीं टूटा तो 90 किलो वजनी तिजोरी उठा ले गए चोर, घर जाकर खोला तो मिले इतने कम पैसे कि उड़ गए होश 
तिजोरी को उठाकर ले जाते हुए चोर.

Sri Ganganagar Oil Mill Theft News: चोरों के लिए चोरी करना तो आम बात है, लेकिन जब क्या हो जब बहुत मेहनत करके चोरी करें और आपके हाथ कुछ नहीं लगे. ऐसा ही एक अनोखा मामला राजस्थान के श्री गंगानगर जिले से सामने आया है. जहां चोर एक ऑयल मिल में चोरी करने घुसे, लेकिन उनसे वहां रखी तिजोरी का ताला नहीं टूटा तो वह उस 90 किलो वजनी तिजोरी को ही उखाड़ कर ले गए.

इसमें सबसे चौकने वाली बात यह है कि चोरी बहुत मेहनत से उस तिजोरी को ले गए लेकिन उसमें मात्र 22 हजार रुपये ही रखा हुए थे. अब चोर पुलिस के पकड़ में आए तो उनको इतने पैसे भी नहीं मिले कि वह अपनी बेल के लिए पैसे दे सके. यह मामला जिले के सूरतगढ़ के सिटी थाना इलाके का है. जिसमें मंगलवार देर रात एक ऑयल मिल में दो नकाबपोश चोर घुस गए थे.

90 किलो वजनी तिजोरी उखाड़ी

इसके बाद अंत में थक हार के चोरों ने करीब 90 किलो वजनी तिजोरी ही उखाड़ डाली. जिसके बाद चोर तिजोरी को अपने साथ ही ले गए. इस दौरान यह घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई. जिसमें चोर तिजोरी को ऑयल मिल से घिसते हुए बाहर लेकर आते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसके बाद किस साधन से लेकर जाते हैं. इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. 

तिजोरी में रखे थे 22 हजार रुपये नगद

जानकारी के मुताबिक सूरतगढ़ में भग्गू वाला कुआं स्थित एक ऑयल मिल में चोरों ने इस चोरी अंजाम दिया है. सुबह जब मील मालिक ने कारखाना खोला तो मालिक को चोरी की घटना का पता चला. मिल मालिक जब मिल में पहुंचा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. मिल मालिक के मुताबिक तिजोरी में करीब 22 हजार रुपये नकद, चेक बुक, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. 

इस दौरान चोरों ने मिल में रखे गौशाला के दान पात्र को भी तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली. घटना की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और सिटी पुलिस मौके पर पहुंची. CCTV फुटेज की जांच में मुंह ढांपे दो युवक वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए हैं. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- शातिर तस्करों ने भगवान के ठिकाने को भी नहीं छोड़ा, मंदिर से 1.40 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close